UPSC ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया। जहां इस लिस्ट में पटना की इशिता किशोर टॉपर रही तो वहीं बक्सर की गरिमा ( Garima ) ने दूसरा स्थान हासिल किया। मीडिया से बातचीत के दौरान दोनों ने अपनी सफलता का एक ही मुल मंत्र बताया, जो रहा सेल्फ स्टडी।
UPSC टॉपर लिस्ट में दूसरा स्थान पाने वाली गरिमा ( Garima) एक व्यवसायी परिवार से आती है। उनके दादाजी बक्सर में ही रहकर अपना व्यवसायी चलाते है। वहीं गरिमा के पिता की 7 साल पहले मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद से वह काफी टूट गई थी। लेकिन उन्होंने अपने दुखों को खुद पर हावी नहीं होने दिया। उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी पढ़ाई जारी रखी।
UPSC पास करने के लिए की प्रतिदिन 8 से 10 घंटे की सेल्फ स्टडी
गरिमा ने बताया कि वह प्रतिदिन 8 से 10 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी। ऐसा एक भी दिन नहीं गुजरा जब उन्होंने पढ़ाई से दूरी बनाई। घर के तमाम कामों में हाथ बटानें के बाद भी वह अपने लिए समय निकाल लेती थी। गरिमा ने UPSC पास करने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का भी सहारा लिया। यूट्यूब पर वीडियो देख कर सवालों को हल करना उनके लिए एक मजबूत हथियार के रूप में काम आया।
ये भी पढ़े- UPSC में लड़कियों ने फहराया परचम, टॉप 3 में लड़कियों ने मारी बाज़ी
उन्होंने बताया कि वह अपनी पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गई थी। लेकिन कोरोना काल आने के कारण उन्हें वापस बक्सर आना पड़ा। इस दौरान उन्होंने घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई का सहारा लिया। ऐसे में 3 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें यह सफलता मिली।
बक्सर के वुडस्टॉक स्कूल से की 10वीं की पढ़ाई
बता दें कि गरिमा ने अपनी स्कूलिंग बक्सर से ही की। उन्होंने अपनी 10वीं की पढ़ाई बक्सर के वुडस्टॉक स्कूल से की। वहां से पास होने के बाद वह दिल्ली अध्ययन के लिए चली गई।
गौरतलब हो कि UPSC ने रिजल्ट www.upsc.gov.in पर जारी किया है। इस रिजल्ट में कुल 933 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया गया है। यूपीएससी के नतीजों में छपरा के शिशिर कुमार सिंह को 16वां रैंक और पटना के उत्कर्ष उज्ज्वल को 68 वा रैंक मिला है।