Monday, March 10, 2025

Israel को मदद देने से नाराज हुए अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी ने कर दिया बवाल

नई दिल्ली  :  इजराइल Israel फिलिस्तीन के बीच की लड़ाई का असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. फिलिस्तीन में इजरायली हमले के कारण तकरीबन सभी शहर मलबे मे तब्दील हो गये हैं,राजधानी गाजा में चारों ओर तबाही फैली है. गाजा के इस बच्चे की तस्वीर आज पूरी दुनिया में वायरल है जो युद्ध की विभीषिका को बताने के लिए काफी है …

Israel-Hamas युद्ध में सबसे बुरी हालत में हैं बच्चे

ये तस्वीर फिलिस्तीनी शहर गाजा का है . ये बच्चा कह रहा है कि इसके घर गिरा दिया गया है. कल इसके घर के पास बमबारी ही थी, अब रहन के लिए दूसरा घर भी नहीं है. मेरे कपड़े और खिलौने इस घर के मलबे में दबे हैं. इस मासूम को देखकर किसी का भी कलेजा दहल जाये. इस समय फिलिस्तीन और इजराइल Israel दोनों तरफ यही हाल है.

अमेरिका में इजरायल को मदद देने से लोग नाराज

फिलिस्तीन इजराइल युद्ध के इस फैसले में अभी तक अमेरिका इजराइल Israel के साथ खड़ा है लेकिन अब अमेरिका के अंदर इजराइल को मदद देने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. खासकर गाजा के  अल अहली अस्पताल पर हुए हमले और हमले में मारे गये 500 लोगों के कारण पूरी दुनिया में आक्रोश है. हलांकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल को क्लीन चिट देते हुए कहा कि इजराइल का हमले में हाथ नहीं है.

American State Department के अधिकारी ने दिया इस्तीफा

बताया जा रहा है कि अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी ने इजराइल को मदद देने के अमेरिकी सरकार के फैसले के विरोध में इस्तीफा दे दिया है. विदेश विभाग के अधिकारी जॉश पॉल ने अमेरिकी सरकार द्वारा इजराइल को मदद बढ़ाने के फैसले पर नाराजगी जताते हुए बुधवार को इस्तीफा दे दिया.  विदेश विभाग के अधिकारी  जॉश पाल ने अपने इस्तीफे में लिखा कि ‘हमास के हमले के विरोध में इजारइल अमेरिका के सहयोग से जो करेगा इससे इजरायली और फिलिस्तीनी दोनों को कष्ट होगा.’  

विदेश विभाग के अधिकारी जॉश पाल ने अपने इस्तीफे में आगे लिखा  कि ‘मुझे डर है कि हम वही गलतियां दोहरा रहे हैं जो हमने पिछले दशकों मे दोहराई हैं, इस लिए मैं इस फैसले का हिस्सा बनने से खुद को अलग करता हूं.’ जॉश पॉल अमेरिका के विदेश विभाग के राजनीतिक सैन्य मामलों के ब्यूरो के निदेशक थे.

अमेरीकी विदेश विभाग के अधिकारी के इस्तीफे की खबर ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फिलिस्तीन के साथ चल रहे युद्ध में  इजराइल को अपना पूरा समर्थन और साथ देने का वादा किया है.

 America इजरायल को देगा 10 बिलियन डालर की सैन्य मदद !

बता दें कि ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि अमेरिका इजराइल को 10 बिलियन डालर की रक्षा सहायता देने पर विचार कर रहा है. इसके अलावा अमेरिका के 3 समुद्री पोत इजराइल की मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं. AP (एसोसिएटेड प्रेस) की रिपोर्ट के मुताबिक सेंट्रल इस्ट के आसपास  अमेरिका के सैन्य अड्डों पर बड़ी संख्या में विमान तैनात किये जा रहे हैं. साथ ही अमेरिकी खुफिया विभाग इजराइली सेना के साथ मिलकर काम कर रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news