Wednesday, March 12, 2025

Rahul Gandhi के Flying Kiss पर संसद में बवाल,स्मृति इरानी ने बताया अभद्रता

दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी Rahul Gandhi आज संसद में थे. संसद की सदस्यता वापस मिलने के बाद आज पहली बार उन्होंने भाषण दिया. भाषण के बाद उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया कि सत्ता पक्ष की तमाम महिला सांसदों ने उनके खिलाफ झंडा बुलंद कर दिया है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी Rahul Gandhi अपना भाषण खत्म करके जब जा रहे थे तब उन्होंने बीजेपी सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस Flying Kiss किया. इस बात की शिकायत लोकसभा अध्यक्ष से भी की गई है.

Rahul Gandhi की शिकायत स्पीकर से

दरअसल अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के बाद जब राहुल गांधी Rahul Gandhi लोकसभा से बाहर निकल रहे थे तब उनकी कुछ फाइलें नीचे गिर गई. राहुल गिरी हुई फाइल को उठाने के लिए झुके तो बीजेपी सांसद हंसने लगे. इसके राहुल ने अपनी फाइलें समेटी और बीजेपी सांसदों की तरफ फ्लाइंग किस Flying Kiss दिया और बाहर चले गए.उस समय स्मृति इरानी का भाषण चल रहा था. केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने इसे अभद्रता कहा है. राहुल के इस रिएक्शन पर कई महिला सांसदों ने लोकसभा स्पीकर से शिकायत भी की है.

स्मृति इरानी ने घेरा

राहुल का फ्लाइंग किस कैमरे में रिकॉर्ड तो नहीं हुआ लेकिन उस समय भाषण दे रही स्मृति इरानी ने इस मामले को हाथ से जाने नहीं दिया. स्मृति इरानी ने अपने भाषण में कहा कि एक महिला विरोधी व्यक्ति ही संसद में महिला सांसदों को फ्लाइंग किस दे सकता है.ऐसा मैंने कभी नहीं देखा. राहुल की हरकत से पता चलता है कि वह महिलाओं को लेकर क्या सोचते हैं.यह अभद्र है.

महिला सांसदों ने लिखित शिकायत की

केंद्रीय कृषि मंत्री शोभा करंदलाजे ने भी राहुल के फ्लाइंग किस को अनुचित बताया.कई महिला सांसदों ने मिलकर स्पीकर के पास लिखित शिकायत भी दर्ज करा दी गई है. इससे पहले भी एक राहुल गांधी ने संसद में अपने साथ बैठे सिंधिया को आंख मारी थी जिस पर बहुत बवाल हुआ था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news