Thursday, November 7, 2024

UP Vidhan Sabha: सेहत के सवाल पर सीएम योगी और अखिलेश यादव में हुई तकरार, अखिलेश ने स्वास्थ्य सुविधाओं के निजीकरण का लगाया आरोप

यूपी विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार और समाजवादी पार्टी में तकरार देखने को मिली. जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी प्रमुख अपने विधायक के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब से असंतुष्ट होकर समर्थन में बोलते नज़र आए वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने मंत्री के लिए आवाज़ उठाते दिखे

अखिलेश ने पूर्व बीजेपी सांसद भैरव प्रसाद के बेटे का जिक्र कर किया हमला

शीतकालीन सत्र में अखिलेश यादव ने लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में बीजेपी के पूर्व सांसद भैरव प्रसाद के बेटे की इलाज नहीं मिल पाने से हुई मौत का मामला उठाते हुए सरकार को घेरा, अखिलेश ने कहा, “सामान्य बीमारियों का इलाज अस्पतालों में नहीं है. अस्पतालों की तस्वीरें जो अखबारों में देखने को मिलती है बड़ा दुःख होता है. डेंगू जैसी बीमारी का जो सरकार इलाज न कर पा रही हो वह सपना देख रही है वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का.”

मंत्री के समर्थन में खड़े हुए सीएम योगी

असल में अखिलेश यादव अपने एक विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब से न खुश थे. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि सरकारी अस्पतालों में लोगों को डेंगू का इलाज नहीं मिल रहा और लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए मजबूर हैं. नेता प्रतिपक्ष और सपा विधायकों के सवालों का जवाब डिप्टी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक दे रहे थे. विपक्षी विधायकों के शोर-शराबे के बीच अपने मंत्री के समर्थन में खुद सीएम योगी खड़े हुए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “… बहुत सारे ऐसे वायरस होते हैं जिसमें प्लेटलेट काउंट कम हो जाता है. इसके लिए हर जनपद में ब्लड सेपरेटर यूनिट दी जा चुकी है… प्रदेश के अंदर 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये का सालाना स्वास्थ्य बीमा सरकार उपलब्ध करवा रही है… किसी भी प्राइवेट अस्पताल में भी सुविधाएं मिल रही हैं… ”

डबल इंजन सरकार के तंज योगी का जवाब

अखिलेश यादव के डबल इंजन सरकार के तंज पर सीएम ने कहा, डबल इंजन की भाजपा सरकार सिर्फ कहती नहीं करके भी दिखाती है प्रदेश में 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 5 लाख रुपए सालाना स्वास्थ्य बीमा का कवर करवाया जा रहा उपलब्ध

अखिलेश यादव ने दोहराए अपने आरोप

वहीं विधानसभा की बैठक से बाहर आए अखिलेश यादव ने फिर मीडिया के सामने अपने आरोप दोहराए उन्होंने कहा, “…ये सरकार जान बूझकर सरकारी व्यवस्थाओं को इसलिए खत्म कर रही है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा निजी अस्पतालों में इलाज करवाएं. सरकार की जो जिम्मेदारी है कि गरीब को सरकारी अस्पतालों में इलाज मिल जाए, वो जिम्मेदारी सरकार नहीं निभा रही है… इनकी(भाजपा) सरकार में हर अस्पताल में दलाल बैठे हुए हैं जो प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को ले जाते हैं.”


विधानसभा के अंदर और बाहर जनता के मुद्दों को लेकर सरकार और विपक्ष की तकरार काफी समय बाद देखने को मिली.

ये भी पढ़ें-UP Vidhan Sabha : योगी सरकार ने पेश किया 26760.67 करोड़ का अनुपूरक बजट,…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news