यूपी विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार और समाजवादी पार्टी में तकरार देखने को मिली. जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी प्रमुख अपने विधायक के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब से असंतुष्ट होकर समर्थन में बोलते नज़र आए वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने मंत्री के लिए आवाज़ उठाते दिखे
अखिलेश ने पूर्व बीजेपी सांसद भैरव प्रसाद के बेटे का जिक्र कर किया हमला
शीतकालीन सत्र में अखिलेश यादव ने लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में बीजेपी के पूर्व सांसद भैरव प्रसाद के बेटे की इलाज नहीं मिल पाने से हुई मौत का मामला उठाते हुए सरकार को घेरा, अखिलेश ने कहा, “सामान्य बीमारियों का इलाज अस्पतालों में नहीं है. अस्पतालों की तस्वीरें जो अखबारों में देखने को मिलती है बड़ा दुःख होता है. डेंगू जैसी बीमारी का जो सरकार इलाज न कर पा रही हो वह सपना देख रही है वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का.”
“सामान्य बीमारियों का इलाज अस्पतालों में नहीं है। अस्पतालों की तस्वीरें जो अखबारों में देखने को मिलती है बड़ा दुःख होता है। डेंगू जैसी बीमारी का जो सरकार इलाज न कर पा रही हो वह सपना देख रही है वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, उत्तर… pic.twitter.com/njgJ18K0GH
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 29, 2023
मंत्री के समर्थन में खड़े हुए सीएम योगी
असल में अखिलेश यादव अपने एक विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब से न खुश थे. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि सरकारी अस्पतालों में लोगों को डेंगू का इलाज नहीं मिल रहा और लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए मजबूर हैं. नेता प्रतिपक्ष और सपा विधायकों के सवालों का जवाब डिप्टी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक दे रहे थे. विपक्षी विधायकों के शोर-शराबे के बीच अपने मंत्री के समर्थन में खुद सीएम योगी खड़े हुए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “… बहुत सारे ऐसे वायरस होते हैं जिसमें प्लेटलेट काउंट कम हो जाता है. इसके लिए हर जनपद में ब्लड सेपरेटर यूनिट दी जा चुकी है… प्रदेश के अंदर 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये का सालाना स्वास्थ्य बीमा सरकार उपलब्ध करवा रही है… किसी भी प्राइवेट अस्पताल में भी सुविधाएं मिल रही हैं… ”
भाजपा सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था को मिल रही मजबूती#BJP4IND #BJP4UP #YogiAdityanath pic.twitter.com/5dDlzx8M2W
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) November 29, 2023
डबल इंजन सरकार के तंज योगी का जवाब
अखिलेश यादव के डबल इंजन सरकार के तंज पर सीएम ने कहा, डबल इंजन की भाजपा सरकार सिर्फ कहती नहीं करके भी दिखाती है प्रदेश में 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 5 लाख रुपए सालाना स्वास्थ्य बीमा का कवर करवाया जा रहा उपलब्ध
डबल इंजन की भाजपा सरकार सिर्फ कहती नहीं करके भी दिखाती है
प्रदेश में 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 5 लाख रुपए सालाना स्वास्थ्य बीमा का कवर करवाया जा रहा उपलब्ध#BJP4IND #BJP4UP #YogiAdityanath pic.twitter.com/O63pSg1tdv
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) November 29, 2023
अखिलेश यादव ने दोहराए अपने आरोप
वहीं विधानसभा की बैठक से बाहर आए अखिलेश यादव ने फिर मीडिया के सामने अपने आरोप दोहराए उन्होंने कहा, “…ये सरकार जान बूझकर सरकारी व्यवस्थाओं को इसलिए खत्म कर रही है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा निजी अस्पतालों में इलाज करवाएं. सरकार की जो जिम्मेदारी है कि गरीब को सरकारी अस्पतालों में इलाज मिल जाए, वो जिम्मेदारी सरकार नहीं निभा रही है… इनकी(भाजपा) सरकार में हर अस्पताल में दलाल बैठे हुए हैं जो प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को ले जाते हैं.”
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “…ये सरकार जान बूझकर सरकारी व्यवस्थाओं को इसलिए खत्म कर रही है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा निजी अस्पतालों में इलाज करवाएं। सरकार की जो जिम्मेदारी है कि गरीब को सरकारी अस्पतालों… pic.twitter.com/I8H2Lj8Zn3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2023
विधानसभा के अंदर और बाहर जनता के मुद्दों को लेकर सरकार और विपक्ष की तकरार काफी समय बाद देखने को मिली.
ये भी पढ़ें-UP Vidhan Sabha : योगी सरकार ने पेश किया 26760.67 करोड़ का अनुपूरक बजट,…