Friday, September 20, 2024

UP train derailed: सोनभद्र में भूस्खलन के कारण मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा

UP train derailed: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सोमवार को एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया. इलाके में लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन हुआ जिसके चलते ट्रेन हादसा देखने को मिला.

UP train derailed: मालगाड़ी के आगे पहाड़ का मालवा गिरने से हुई प्रभावित

यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन चुरुक और अगोर रेलवे स्टेशनों के बीच एक पहाड़ी से गुज़र रही थी. जानकारी के मुताबिक, पायलट ने ट्रैक पर मलबे का एक बड़ा ढेर देखा और उसने ट्रेन को रोकने की कोशिश की. लेकिन इंजन के दो पहिए पटरी से उतर गए.

कई ट्रेनों के रुट बदले गए

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) हिमांशु बडोनी के साथ रेलवे कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और मलबे को हटाने के लिए तुरंत एक टीम को तैनात किया गया. घटना के बाद कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया, जिससे कई यात्री ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई.

जम्मू तवी एक्सप्रेस मुगल सराय के रास्ते दिल्ली जाएगी

जम्मू तवी एक्सप्रेस, जो चोपन के रास्ते दिल्ली जा रही थी, को चोपन से गढ़वा की ओर मोड़ दिया गया और यह पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (पहले मुगल सराय) के रास्ते दिल्ली पहुंचेगी. लखनऊ से चोपन आ रही त्रिवेणी एक्सप्रेस को चुनार रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया.

ये भी पढ़ें-नमो भारत रैपिड रेल के नाम से जानी जायेगी देश की पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन, शुभारंभ के कुछ मिनट पहले बदला नाम

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news