Tuesday, October 8, 2024

PM Modi In Katra: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे, कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती

PM Modi In Katra: गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कटरा में एक रैली में पीएम मोदी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने साफ किया कि अब जम्मू-कश्मीर में 370 वापस नहीं आ सकता. पीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के देवता वाले बयान की भी आलोचना की और उसे भारतीय संस्कृति का अपमान बताया.

कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मोदी आज कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस को डंके की चोट पर कह रहा है… हम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे. दुनिया की कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती.”

PM Modi In Katra: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस का खुलकर समर्थन किया है. उनका कहना है कि आर्टिकल 370 और 35A को लेकर कांग्रेस और NC का एजेंडा वही है, जो पाकिस्तान का एजेंडा है यानी कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस की पोल खुद पाकिस्तान ने खोल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस का खुलकर समर्थन किया है. उनका कहना है कि आर्टिकल 370 और 35A को लेकर कांग्रेस और NC का एजेंडा वही है, जो पाकिस्तान का एजेंडा है यानी कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस की पोल खुद पाकिस्तान ने खोल दी है.”

आने वाले वर्षों में, घाटी में पर्यटन का बहुत बड़ा विस्तार होने वाला है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” पिछले साल 2 करोड़ से अधिक पर्यटक जम्मू-कश्मीर आए और 95 लाख तीर्थयात्री मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए यहां आए. इससे सबको काफी फायदा हुआ है. आने वाले वर्षों में, घाटी में पर्यटन का बहुत बड़ा विस्तार होने वाला है.”

कांग्रेस को इसके लिए दंडित किया जाना चाहिए

जम्मू-कश्मीर के कटरा में एक रैली में पीएम मोदी ने कहा, ” कांग्रेस तो कुछ वोटों के लिए हमारी आस्था और संस्कृति को कभी भी दाव पर लगा सकती है. कांग्रेस का जो शाही परिवार है उसके वारिस ने विदेश में हाल ही में जाकर कहा कि हमारे देवी-देवता भगवान नहीं हैं…क्या ये हमारे देवी-देवताओं का अपमान नहीं है? ये उनकी सोची-समझी चाल है ये एक नक्सली सोच है.. आज कांग्रेस पर इसी नक्सली सोच का कब्जा हो गया है. कांग्रेस को इसके लिए दंडित किया जाना चाहिए”

ये भी पढ़ें-Emergency release: कोर्ट ने CBFC को 25 सितंबर तक फैसला लेने को कहा,पूछा- क्या सत्तारूढ़ पार्टी अपने ही नेता के खिलाफ काम कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news