Thursday, October 17, 2024

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान,4 और 11 मई को होगी वोटिंग और 13 मई को नतीजों का ऐलान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव दो चऱणों में होगा. 4 और 11 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को मतगणना की जायेगी. निकाय चुनाव की घोषणा के साथ राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है. अब चुनावों तक किसी तरह के ट्रांसफर पर रोक रहेगी.

पहले चरण में 9 मंडल में होगी वोटिंग

पहले चरण में 9 मंडलों में चुनाव कराये जायेंगे. इनमें वारणसी, गोरखपुर, देवी पाटन, लखनउ, प्रयागराज, झांसी आगरा मुरादाबाद और सहारनपुर में 4 मई को  वोटिंग होगी. वहीं दूसरे चरण में बाकी के बचे 9 मंडलों में मतदान कराये जायेंगे. दूसरे चरण में 11 मई को मेरठ, कानपुर, अलीगढ़, अयोध्या ,चित्रकूट, आजमगढ़, बस्ती और मिर्जापुर में चुनाव कराये जायेंगे.

10 अप्रैल को होगी अधिसूचना जारी

प्रदेश में निकाय चुनावों के लिए जिला प्रशासन / जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत और नगरीय चुनाव निकाय ) द्वारा सूचना दे दे गई है.  जिलाअधिकारी  पहले चरण के चुनाव के लिए 10 अप्रैल को अधिसूचना जारी करेंगे, वहीं दूसरे चरण के चुनाव के लिए 16 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जायेगी.

11 अप्रैल से नामांकन शुरु होंगे.

पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक का सनय दिया गया है वहीं दूसरे तऱण यानी 4 मई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन भरने का समय 17 अप्रैल से 24 अप्रैल दिया गया है

21 और 28 को मिलेंगे चुनाव चिन्ह

पहले चरण के लिए उम्मीदवार 2द अप्रैल को  नाम वापस ले सकेंगे, वहीं दूसर चरण के उम्मीदवार 27 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकते हैं. पहले चरण के उम्मदीवारों को उनके चुनाव के लिए  चुनाव चिन्ह (election symbol) 21 अप्रैल को मिलेंगे , वहीं दूसरे तरण के उम्मदीवार को उनके चुनाव चिन्ह(election symbol) 28 अप्रैल को मिलेंगे.

चुनाव में दो तरीके से होगा मतदान

इस बार उत्तर प्रदेश नगर निकाय में 14,684 पदों के लिए मतदान होगा. इसमें मतदान के लिए भी दो तरीके से वोटिंग होगी.17 महापौर और 1420 पार्षदों के लिए चुनाव चुनाव इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन यानी EVM से होगा वहीं बाकी के बचे पदों के लिए चुनाव बैलेट पेपर से कराये जायेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news