Sunday, September 8, 2024

UP MLC Election 2024: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए NDA ने 10 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा, सीएम की मौजूदगी में किया नामांकन

UP MLC Election: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए NDA के 10 प्रत्याशियों ने सोमवार को पर्चा भरा. भारतीय जनता पार्टी के 7 प्रत्याशी और सहयोगी दलों के तीन प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, ब्रजेश पाठक, योगी सरकार के कई मंत्री ओम प्रकाश राजभर और कई अन्य नेताओं की मौजूदगी में पर्चा भरा.
UP MLC Election 2024
UP MLC Election 2024

बीजेपी के 7 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा

बीजेपी की और से डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल और संतोष सिंह ने नामांकन क‍िया. जानकारी के लिए बता दें कि, महेंद्र कुमार सिंह, विजय बहादुर पाठक और अशोक कटारिया वर्तमान में भी विधान परिषद के सदस्य हैं. पार्टी ने इन्हें फिर से विधान परिषद भेजने का निर्णय किया है.

एनजीए सहियोगियों ने 3 सीट पर किया नामांकन

राष्ट्रीय लोकदल को एक सीट, अपना दल सोनेलाल को एक सीट और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को एक सीट दी गई है. अपना दल सोनेलाल ने अपनी सीट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल को दी है, वहीं सुभासपा ने पार्टी की स्थापना से सक्रिय सदस्य रहे बिच्छेलाल राजभर पर भरोसा जताया है. जबकि रालोद की ओर से योगेश चौधरी ने नामांकन किया.

यह भी पढ़ें – Nitish Kumar: सीएम ने भरा विधान परिषद के लिए पर्चा, 2005 से हैं नीतीश कुमार एमएलसी

कब होना है एमएलसी चुनाव

यूपी में एमएलसी चुनाव 21 मार्च को होने हैं और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 11 मार्च यानी आज है. 12 मार्च को नामानकंन पत्रों की जांच होगी जबकि नाम वापसी 14 मार्च तक की जा सकती है. आपको बता दें यूपी में 13 विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव होना है. इसमें से तीन सीट पर एसपी ने अपने प्रत्याशी उतारे है.

समाजवादी पार्टी ने एमएलसी चुनाव में नरेश उत्तम पटेल, शाह आलम उर्फ गुडडू जमाली और पूर्व मंत्री बलराम यादव को मैदान में उतारा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news