लखनऊ: यूपी सरकार UP government ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. यूपी के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अब खिलाड़ियों को भी इलाज मिलेगा.दूररबीन विधि से ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी.इसके लिए सभी मेडिकल कॉलेजों में स्पोर्ट्स इंजरी विभाग खुलेगा.इसमें खेल-कूद के दौरान लगने वाली चोट का इलाज मिलेगा

UP government स्पोर्ट्स इंजरी विभाग करेंगी शुरू
कुश्ती, क्रिकेट, हॉकी, वॉली बॉल, फुटबॉल समेत दूसरे खेलकूद की गतिविधियों में खिलाड़ियों को चोट लग जाती है.इलाज के लिए खिलाड़ियों को काफी भटकना पड़ता है. जिस से खिलाड़ियों का काफी समय बेकार हो जाता है.समय पर इलाज न मिलने से काफी दिक्कतें होती हैं. दर्द भी सहन करना पड़ता है.सभी मेडिकल कॉलेजों में खिलाड़ियों को इलाज मिलने से काफी राहत मिलेगी.अभी प्रदेश के चुनिंदा मेडिकल संस्थानों में खिलाड़ियों के इलाज की सुविधा है.इसमें किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी व मेरठ मेडिकल कॉलेज समेत दूसरे मेडिकल संस्थान शामिल है.खिलाड़ियों को उनके जिले में बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए सभी मेडिकल कॉलेजों में स्पोर्ट्स इंजरी विभाग खोला जायेगे. इसमें दूरबीन विधि से ऑपरेशन की सुविधा भी होगी.
आम लोगो के लिए भी सुविधा की बेहतर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में भी आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को इलाज की सुविधा देने शुरू की है शासन ने प्रदेश भर के पीएचसी को योजना से जोड़ने की आदेश दी है इसके लिए निर्धारित बेड की संख्या के मानकों को भी स्थिर किया गया है घर के और नजदीक मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी.इसके अलावा विभिन्न जिलों की CHC और सभी PHC अभी आयुष्मान योजना से नहीं जुड़ी है .उन्हें भी आयुष्मान भारत योजना का हिस्सा बनाने की तैयारी चल रही है .