Thursday, February 6, 2025

UP Fifth Phase Polling: प्रचार थमा, 20 मई को 14 सीटों पर होगा मतदान, स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, करण भूषण सिंह की किस्मत का होगा फैसला

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान के लिए चुनाव प्रचार शाम 6 बजे थम गया. इन 14 सीटों पर अब 20 मई को UP Fifth Phase Polling मतदान होगा. इस बार जिन सीटों पर वोट पड़ेंगे वो हैं, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झाँसी, हमीरपुर, बांदा, फ़तेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा.

UP Fifth Phase Polling, 14 में से 13 सीटों पर है बीजेपी का कब्जा

इन सभी 14 सीटों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. बीजेपी यहां अपना 2019 के अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी. 2019 में बीजेपी ने 14 में से 13 सीटें जीती थीं. 2019 में 14 सीटों में से एकमात्र सीट जो बीजेपी हारी वह रायबरेली सीट थी, जहां कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी जीतीं थी.

14 सीटों पर किस-किस के बीच है मुकाबला:

1-अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की नजर गांधी परिवार के इस गढ़ पर दूसरे कार्यकाल के लिए है. फायरब्रांड बीजेपी नेता स्मृति ईरानी का अमेठी से कांग्रेस परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा से मुकाबला हैं. 2019 में स्मृति ईरानी ने अमेठी में राहुल गांधी को 55,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था.
2. रायबरेली: राहुल गांधी पहली बार गांधी परिवार के इस गढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं. रायबरेली के अलावा, गांधी परिवार ने केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ा है. इस बार राहुल गांधी का मुकाबला बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह से है. 2019 में सोनिया गांधी ने दिनेश प्रताप सिंह को 1.67 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया.
3. लखनऊ: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. मजबूत पार्टी संगठन के समर्थन से, राजनाथ सिंह सुरक्षित स्थिति में हैं और उनके खिलाफ खड़े उम्मीदवार – सपा के रविदास मेहरोत्रा और बसपा के सरवर मलिक उनकी तुलना में ‘कमजोर’ नज़र आ रहे हैं.
4. कैसरगंज: एक और हाई-प्रोफाइल सीट जिस पर पांचवें चरण में मतदान होगा वह कैसरगंज है जहां बीजेपी ने मौजूदा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह की जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है. करण भूषण सिंह का मुकाबला सपा के भगत राम मिश्रा और बसपा के नरेंद्र पांडे से है.
5. झाँसी: झाँसी में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें बीजेपी के मौजूदा सांसद अनुराग शर्मा चुनौती दे रहे हैं. यहां बसपा ने अपना प्रत्याशी स्थानीय छात्र नेता रवि प्रकाश मौर्य को बनाया है.
6. मोहनलालगन: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से अपना तीसरा कार्यकाल चाह रहे हैं. उन्हें इंडिया के उम्मीदवार और यूपी के पूर्व मंत्री आर के चौधरी से कड़ी टक्कर मिल रही है जो सपा उम्मीदवार हैं. यहां बसपा प्रत्याशी हैं राजेश कुमार.
7. बांदा: बांदा में मौजूदा बीजेपी सांसद आर के सिंह पटेल दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें समाजवादी पार्टी की कृष्णा देवी पटेल और बसपा के पूर्व बसपा नेता दिवंगत पुरूषोत्तम नरेश द्विवेदी के बेटे मयंक द्विवेदी से चुनौती मिल रही है.
8. कौशांबी: कौशांबी लोकसभा सीट पर मौजूदा भाजपा सांसद विनोद सोनकर तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 25 वर्षीय पुष्पेंद्र सरोज सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. पुष्पेंद्र सपा नेता इंद्रजीत सरोज के बेटे हैं. जबकि बीएसपी ने यहां पूर्व डीएसपी शुभनारायण गौतम को टिकट दिया है
9. हमीरपुर: हमीरपुर में मौजूदा बीजेपी सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें समाजवादी पार्टी के अजेंद्र सिंह राजपूत से चुनौती मिल रही है.
10. फ़तेहपुर: फ़तेहपुर में केंद्रीय मंत्री और मौजूदा बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति भी अपना तीसरा कार्यकाल चाह रही हैं. उन्हें सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल चुनौती दे रहे हैं. जबकि बीएसपी के मनीष पटेल भी यहां चुनावी लड़ाई में बने हुए हैं
11- जालौन: में भाजपा के भानु प्रताप सिंह वर्मा, सपा के नारायण दास अहिरवार और BSP सुरेश चंद्र गौतम त्रिकोणीय लड़ाई का मंच बन गए हैं.
12-बाराबंकी: में भाजपा की राजरानी रावत का मुकाबला कांग्रेस के तनुज पुनिया से है. बसपा ने यहां अपना प्रत्याशी शिवकुमार दोहरे को बनाया है.
13-फैजाबाद: में चुनावी मुकाबले में भाजपा के लल्लू सिंह, सपा से अवधेश प्रसाद और बीएसपी के सच्चिदानंद पांडे में मुकाबला है. बीएसपी ने यहां बीजेपी के पूर्व ब्राह्मण चेहरे पर अपना दाव खेला है.
14-गोंडा में भाजपा के कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया और सपा की श्रेया वर्मा के बीच मुकाबला है. राजा भैया 2014और 2019 की जीत के बाद तीसरी बार मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें-Lalu Yadav : छपरा में बेटी के लिए कैंप कर रहे लालू यादव, पीएम पर बोले-“मोदी जी बार बार बिहार आ रहे हैं, मतलब है कि वे खत्म हो…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news