Sunday, September 8, 2024

UP BJP infighting: कांग्रेस ने कहा दिल्ली से हुआ इशारा-योगी को ठोक दो…..तो अखिलेश बोले मौर्या जी मोहरा है दिल्ली के वाई-फाई के पासवर्ड हैं

UP BJP infighting: यूपी बीजेपी में मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है हालत ये हो गई है कि विपक्षी पार्टियां दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के नेताओं में कटाक्ष कर रही है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी तो खुल के प्रधानमंत्री मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ तक का नाम लेकर बता रही है कि यूपी में क्या चल रहा है.

बीजेपी में आपसी बुलडोजर वॉर चल रहा है- रणदीप सिंह सुरजेवाला

बीजेपी में मचे घमासान पर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कटाक्ष करते हुए कहा कि, “यूपी के डिप्टी सीएम (केशव मौर्य) को दिल्ली बुलाकर (यूपी के सीएम) इशारा किया गया कि योगी जी को ठोक दो. हमें नहीं पता कि ये इशारा पीएम मोदी जी कर रहे है… या नड्डा जी या अमित शाह जी कर रहे हैंयो तो वही जाने वो उनका घर है. ” योगी जी अपने उपमुख्यमंत्री और पार्टी के प्रधान को ठोक रहे हैं. अब लगता है कि बीजेपी में आपसी बुलडोजर वॉर चल रहा है. वो उसपर बुलडोज़र चढ़ाता है वो उसपर बुलडोज़र चढ़ाता है. वो चढ़ाए बुलडोज़र इससे हमें कुछ फर्क नहीं पड़ता लेकिन इस प्रक्रिया में दिल्ली की सरकार भी जनता के हितों पर बुलडोज़र चला रही है और यूपी की सरकार जो नकारा और निखट्टू बन गई है वो अब यूपी के लोगों के हितों पर बुलडोज़र चला रही है ”

मौर्या जी मोहरा हैं. दिल्ली वालों के वाई-फाई पासवर्ड हैं-अखिलेश यादव

इससे पहले सुबह समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम को दिल्ली का मोहरा बताया था. यूपी में फैले भ्रष्टाचार पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, “ये जो प्रदेश में भ्रष्टाचार के कुछ मामले खुल है वो इसलिए की कुछ लोग मोहरा बन गए हैं.” अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए ये तक कह डाला है कि मौर्या जी (केशव प्रसाद मौर्य) मोहरा हैं. दिल्ली वालों के वाई-फाई पासवर्ड हैं. मौर्या जी मोहरा हैं. अखिलेश ने पूछा बताओ ऐसे सरकार चलेगी,
विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए केशव मौर्या ने अखिलेश यादव को कांग्रेस का मोहरा बताया.

UP BJP infighting: योगी की बैठक में नहीं पहुंचे ब्रजेश पाठक

लेकिन जहां चिंगारी होगी है धुआँ वहीं उठता है. विपक्ष के सवालों और तंज का पार्टी नेता जो चाहे कह ले लेकिन बीजेपी की अंतर्कलह तो साफ नज़र आ रही है. शुक्रवार को लखनऊ में सीएम योगी ने लखनऊ मंडल के नेताओं की बैठक ली. इस बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक नहीं पहुंचे. इससे पहले गुरुवार को प्रयागराज मंडल की बैठक में डिप्टी सीएम केशव मौर्य गायब थे. उसके पहले मुरादाबाद मंडल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी नज़र नहीं आए थे.
इन्हीं तीन लोगों पर दिल्ली से मिलकर सीएम योगी के खिलाफ साजिश रचने का आरोप है. और अब चर्चा ये है कि सीएम योगी अपने दोनों डिप्टी समेत यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को ठिकाने लगाने की तैयारी में है.

योगी की छवि को हो रहा है नुकसान

वैसे इस लड़ाई में जीत किसी की हो लेकिन इसके दौरान जो पुलिस से लेकर बाकी विभागों में भ्रष्टाचार और आरक्षण नहीं दिए जाने को लेकर हुई गड़बड़ियों की बात सामने आई उससे सीएम योगी की ज़ीरों टॉलरेंस और बुलडोज़र बाबा की छवि को नुकसान जरूर पहुंच गया हैं

ये भी पढ़ें-Kargil Vijay Diwas : करगिल के वीर शहीदों को देश ने किया याद,पीएम ने करगिल पहुंचकर अर्पित किये श्रद्धा सुमन

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news