Sunday, December 22, 2024

UP 6th Phase poll: 14 सीटों पर पड़ेंगे वोट, मेनका गांधी, धर्मेंद्र यादव, जगदंबिका पाल की सीट पर होगा मतदान

आम चुनाव के छठे चरण UP 6th Phase poll में 25 मई को उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से चौदह सीटों पर मतदान होगा. गुरुवार को यहां प्रचार थम गया. इस चरण में चुनवा में जाने वाली सीटों में प्रमुख सीटें सुल्तानपुर, इलाहाबाद, श्रावस्ती, डुमरियागंज, आज़मगढ़ और भदोही.

UP 6th Phase poll, किन सीटों पर होगा मतदान

छठे चरण में जिन सीटों पर मतदान होगा वो हैं, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, श्रावस्ती, बस्ती, जौनुपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, डुमरियागंज, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, भदोही और मछलीशहर शामिल हैं.

2019 में किसके पास थी कितनी सीट

2019 में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इन 14 में से नौ सीटें जीती थीं, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने चार सीटें हासिल की थीं, जिनमें अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, लालगंज (एससी) और जौनपुर शामिल थीं.
समाजवादी पार्टी (सपा) केवल अपने गढ़ आज़मगढ़ पर ही कब्ज़ा कर सकी, जहाँ से पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव मैदान में थे.

किस सीट पर किन प्रत्याशियों के बीच है मुकाबला

1-सुल्तानपुर: बीजेपी की मेनका गांधी यहां से नौवीं बार संसद पहुंचने की कोशिश कर रही हैं. उनका मुकाबला यहां सपा के राम भुवाल निषाद से है. (बीएसपी) के उदय राज वर्मा से है.

2-आजमगढ़: समाजवादी पार्टी सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव की ये सीट वैसे तो समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है लेकिन उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में 2 साल पहले बीजेपी के भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने मुलायम सिंह के भतीजे धर्मेंद्र यादव को यहां हरा दिया था. हलांकि इस बार लड़ाई काटे की बताई जा रही है. बात बीएसपी की करें तो उसने यहां मशहूद सबीहा अंसारी को टिकट दिया है.

3-इलाहाबाद: बीजेपी ने यहां अपनी मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की जगह पूर्व राज्यपाल और यूपी विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत केसरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने वरिष्ठ सपा नेता कुँवर रेवती रमण सिंह के बेटे उज्जवल रमण सिंह को मैदान में उतारा है, जिन्होंने 2004 और 2009 में दो बार लोकसभा में इलाहाबाद का प्रतिनिधित्व किया था. यहां बीएसपी ने रमेश पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है.

4-जौनपुर: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और मुंबई कांग्रेस के पूर्व प्रमुख कृपाशंकर सिंह को बीजेपी ने जौनपुर से उम्मीदवार बनाया है. कृपाशंकर सिंह का मुकाबला यहां बीएसपी छोड़ सपा में आए यूपी के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाह से है. बसपा ने यहां श्याम सिंह यादव पर दाव लगाया है.

5- प्रतापगढ़- बीजेपी ने यहां अपने मौजूदा सांसद संगम लाल गुप्ता को मैदान में उतारा है. 2019 में गुप्ता ने बसपा के अशोक त्रिपाठी को हराया था. इस बार बीएसपी ने अपना टिकट प्रथमेश मिश्रा को दिया है. लेकिन इस बार मुकाबला इंडिया बनाम एनडीए है. समाजवादी पार्टी ने यहां शिव पाल सिंह पटेल को वोट दिया है.

6- अंबेडकर नगर- बीजेपी ने यहां बीएसपी से 2019 में चुनाव जीतने वाले रितेश पांडे को टिकट दिया है. जबकि सपा ने मौजूदा विधायक लालजी वर्मा को मैदान में उतारा है, जबकि बसपा ने इस बार कवर हयात अंसारी को चुना है.

7- डुमरियागंज-तीन बार के सांसद और राजनीति के कुशल खिलाड़ी माने जाने वाले जगदंबिका पाल इस बार भी भाजपा से चुनाव मैदान में हैं. अपनी चौथी जीत और भाजपा से हैटट्रिक लगाने की तैयारी में जुटे जगदंबिका पाल को इस बार सपा गठबंधन प्रत्याशी भीष्मशंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी से कड़ी टक्कर मिल रही है। पहली बार इस सीट से चुनाव मैदान में हैं। इससे पहले वह खलीलाबाद से सांसद रहे हैं। वहीं यहां बीएसपी ने मुहम्मद नदीम को टिकट दिया है.

8- फूलपुर- बीजेपी ने यहां वर्तमान सांसद केशरी देवी पटेल का टिकट काटकर विधायक प्रवीन पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने यहां अमरनाथ मौर्या तो बीएसपी के जगन्नाथ पाल पर दाव लगाया है.

9- भदोही- यहां मुकाबला बीजेपी ने के विनोद कुमार बिंद और इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार ललितेश पति त्रिपाठी के बीच है. लतिलेश तृणमूल कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि मायावती ने यहां तीन बार अपना प्रत्याशी बदलने के बाद हरिशंकर चौहान को मैदान में उतारा है.
भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद रमेश बिंद का टिकट यहां काट दिया था जिसके बाद वो समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए और मिर्ज़ापुर से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं.

10- लालगंज- लालगंज लोकसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां बीजेपी ने पूर्व सांसद नीलम सोनकर को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो 2019 में बसपा की संगीता आजाद से हार गई थीं. हालांकि, संगीता आजाद इस बार बीजेपी में शामिल हो गई है. वहीं सपा के दो बार के पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार बनाया है. दारोगा प्रसाद ने 1998 और 2004 में लोकसभा चुनाव जीता. वहीं बीएसपी ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में अंग्रेजी की असिस्टेंट प्रोफेसर इंदु चौधरी पर दांव लगाया है.

11- बस्ती- दो बार के भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी बस्ती से फिर मैदान में हैं, जबकि इंडिया ब्लॉक ने पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी को मैदान में उतारकर यहां बीएसपी ने लवकुश पटेल को टिकट दिया है.

12- संत कबीर नगर- बीजेपी ने यहां अपने मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद पर भरोसा जताया है, जो निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे हैं. प्रवीण ने 2019 के चुनाव में बसपा के भीष्म शंकर तिवारी को हराया था. प्रवीण के मुकाबले सपा ने पूर्व राज्य मंत्री लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद को मैदान में उतारा है, जबकि बसपा ने नदीम अशरफ को मैदान में उतारा है.

13- मछलीशहर- बीजेपी ने अपनी दो बार के सांसद बीपी सरोज पर अपना भरोसा जताया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीपी सरोज ने बसपा के त्रिभुवन राम पर महज 181 वोटों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की. इसबार, एसपी ने 26 वर्षीय प्रिया सरोज को मैदान में उतारा है, जो सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं और तीन बार के एसपी सांसद तुफानी सरोज की बेटी हैं, जबकि बीएसपी ने पूर्व आईएएस अधिकारी कृपाशंकर सरोज को मैदान में उतारा है.

14-श्रावस्ती- प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार और राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के बेटे निवेश बैंकर साकेत मिश्रा श्रावस्ती को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. उनका 2019 में बीएसपी के टिकट पर चुनाव जीते मौजूदा सांसद राम शिरोमणि वर्मा से है जो इस बार इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं. जबकि मायावती ने मोइनुद्दीन अहमद खान उर्फ हाजी दद्दन खान को अपना उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें-Bihar 6th Phase poll: 25 मई को 8 सीटों पर डाले जाएंगे वोट, 7 पर इंडिया और एनडीए आमने-सामने, सीवान में त्रिकोणीय है मुकाबला

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news