Monday, March 10, 2025

Farmers Loss: यूपी में बेमौसम बरसात ने निकाला किसानों का दिवाला, ओलावृष्टि से फसलें बरबाद, चिंता में किसान बेहाल

बीती शाम हुई झमाझम बारिश के चलते देश का किसान फिर एक बार चिंता के सागर मे डूबा है . पिछले 24 घंटों में दिल्ली समेत यूपी के लखनऊ और अन्य हिस्सों में भारी बारिश ने न केवल माौसम का मिजाज़ बदला बल्कि खेतों में जलभराव से फसलों को नुकसान भी पहुंचा है. मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम की स्थिति में बदलाव दो चक्रवाती परिसंचरणों के कारण हुआ. जिसमें से एक अफगानिस्तान के ऊपर और दूसरा राजस्थान के ऊपर बने कम दबाव वाले क्षेत्र के हुआ है .

अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम?

इस बेमौसम बरसात को लेकर मौसम विभाग ने अगले तीन दिन की भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि मंगलवार को बारिश में कमी आएगी, लेकिन कई जगहों पर गरज के साथ हलकी बारिश के आसार हैं. वहीं बुधवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. गुरुवार को राज्य के कुछ हिस्सों में फिर से बारिश और बदलों के गरजने के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

बहराइच के कैसरगंज में 24 घंटे में 130 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो राज्य में सबसे अधिक थी, इसके बाद प्रयागराज में 70 मिमी, वाराणसी में 60 मिमी, बाराबंकी में 50 मिमी और रामपुर में 40 मिमी बारिश हुई. सिर्फ इतना ही नहीं राज्य के अलग-अलग स्थानों से ओलावृष्टि की भी सूचना मिली है.

इसी कड़ी में, लखनऊ के मलीहाबाद इलाके में 30 मिमी बारिश और मैन सिटी में 20.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो मार्च के महीने में एक ही दिन में तीन बार की बारिश में सबसे ज्यादा थी. इस बेमौसम बरसात ने शहर का तापमान भी घटा दिया है. बारिश के बाद शहर का अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

किसानों के लिए बढ़ी परेशानी

इस बारिश ने देश के कई हिस्सों में किसानों की परेशानी को बढ़ा दिया है. बारिश और ओलावृष्टि से कई जगहों पर फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. कई इलाको में गेहूं, दलहन और आलू की खड़ी फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर राज्य मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया है.

किसानों को नुकसान से उभारने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश

कृषि विभाग के एक अधिकारी का कहना है पिछले दो दिनों में हुई भारी बारिश ने बहराइच, चित्रकूट, ललितपुर और मथुरा जैसे जिलों में फसलों, विशेष रूप से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में किसानों पर आई इस आफत को कम करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों के मुताबिक बीमा कंपनियां और विभाग के अधिकारी जल्द ही नुकसान का आकलन करेंगी और उसके मुताबिक प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.

वेसे आपको बता दें कि मौसम विभाग ने मंगलवार को यूपी के कई शहरों में आंधी तूफान आने की चेतावनी दी है. जिनमें प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फरुर्खाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव और लखनऊ शहर शामिल हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news