Monday, December 23, 2024

Maharashtra assembly: मंजीरे बजा, मराठी लोक गीत गाकर विपक्ष ने किया सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन

महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra assembly) के बाहर मंगलवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. नागपुर में विपक्षी दलों के विधायकों ने राज्य सरकार की नीतियों और राज्य के मंत्रियों के कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ विधान भवन की सीढ़ियों पर पारंपरिक लोक गीत गाकर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़े- Cold wave: पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली में ठंडा पड़ सकता है नए साल का जश्न

सिर पर टोपी पहनकर हाथों में मंजीरा लिए थे विधायक

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस के विधायक ने मंगलवार को विधान भवन परिसर में मराठी लोक गीत गाए. महा विकास अघाड़ी गठबंधन के विधायक सरकार की नीतियों और उसके मंत्रियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ ये प्रदर्शन कर रही थी. इस प्रदर्शन में महिला विधायक भी शामिल थीं. प्रदर्शन के दौरान इन सभी ने सिर पर टोपी पहनी थी और हाथों में मंजीरा लिए थे. ये मराठी लोक गीत गाकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध व्यक्त किया. विधायकों ने काफी समय तक लोक गीत के जरिए सरकार पर निशाना साधा.

महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर सरकार लाएगी प्रस्ताव

मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra assembly) में कर्नाटक के साथ चल रहे सीमा विवाद को सरकार एक प्रस्ताव पेश करेगी. महाराष्ट्र-कर्नाटक में सीमा को लेकर गतिरोध बरकरार है. इसी पर मंगलवार को सरकार विधानसभा (Maharashtra assembly) में प्रस्ताव पेश करने वाली है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उम्मीद जताई है कि प्रस्ताव बहुमत से पारित हो जाएगा. आपको बता दें महाराष्ट्र कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर खुद विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra assembly) में एक प्रस्ताव की मांग की थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news