संवाददाता अमृत गुप्ता ,नवादा : आजकल सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं. ज्यादातर दो पहिया वाहन चलाने वाले हेलमेट नहीं पहनते हैं, जिस वजह से अक्सर सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं . इसी को लेकर सड़क सुरक्षा माह के तहत ज़िले के विभिन्न चौक चौराहों पर नुक्कड़ नाटक Nawada Street show के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रहा है. आपको बता दे की पूरे देश में 15 जनवरी से 14 फ़रवरी 2024 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा.
Nawada Street show के जरिये जागरुकता अभियान
लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत करने के लिए Nawada में परिवहन विभाग के नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों के सचेत करने के लिए एक सकारात्मक प्रयास कर रहा है.
कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनों को परिवहन सुरक्षा नियम के प्रति जागरूक किया गया इस दौरान बताया गया कि बाइक चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाए, फोर व्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करे, इसके अलावा ट्रैफिक नियम का पालन करते हुए वाहनों का परिचालन करें, साथ ही ओवर स्पीड और नशे में वाहन न चलाए जाने की लिए भी लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर परिवहन विभाग के कर्मचारि पुलिस पर अधिकारी साहित्य दर्जनों कलाकार मौजूद रहे.