Thursday, March 13, 2025

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘One Nation One Election’ समिति की पहली के लिए पूर्व राष्ट्रति कोविंद के घर पहुंचे

नई दिल्ली : आगामी संसद के विशेष सत्र के शुरु होने से पहले ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की संभावनाएं जोर पकड़ रही है. सरकार ने One Nation One Election के लिए जिस कमिटी का गठन किया है, उसकी पहली बैठक के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज कमिटी के अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के आवास पहुंचे है.

वन नेशन एन एलेक्शन के लिए बनी समिती

सरकार ने देश में एक देश एक चुनाव की संभावनाओं को तलाशन के लिए एक समिती का गठन किया है जिसमें 8 सदस्य शामिल किये गये हैं. इस समिती में देश के जाने माने संविधानविद सुभाष कश्यप ( जो 94 साल के हैं), के साथ साथ देश के गृहमंत्री अमित शाह, राज्यसभा के पूर्व सदस्य गुलाम नबी आजाद, एन से सिंह, वरिष्ठ वकील हरीस साल्वे, पूर्व विजेसेंस कमिश्नर संजय कोठारी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को शामिल किया गया है.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मिची में शमिला होने से इंकार कर दिया है. अधीर रंजन ने कहा कि जो समिटी बनाई गई है उसमें राज्यसभा में विपक्ष के नेता (  मल्लिकाअर्जुन खरगे ) को शामिल नहीं किया गया है जो   लोकसंत्र का अपमान है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news