कटनी : कटनी जिले में निर्माणाधीन पुल धसकने Bridge Collapse का मामला सामने आया है. इस घटना में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है.
Bridge Collapse की घटना रीठी जिले की है
पुल धसकने Bridge Collapse की ये घटना रीठी जिले के ग्राम खोहरी से सामने आई है. जहां प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बन रहे पुल का निर्माण लंबे वक्त से चल रहा था लेकिन गुरुवार की देर शाम पिलर में काम करते वक्त मिट्टी में कटाव हुआ और निर्माणाधीन पुल धंस Bridge Collapse गया.
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी
इस मामले की जानकारी के बाद कलेक्टर अवि प्रसाद ने एसडीईआरएफ की टीम को तुरंत घटना स्थल के लिए भेज दिया . जबकि घटनास्थल पर मौजूद रीठी पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर 22वर्षीय मजदूर नीरज चौधरी के शव को बाहर निकाल लिया है.
जांच जारी
पुल धसकने की इस घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि निर्माणाधीन पुल धंसने के दौरान 5 से 6 लोग काम कर रहे थे तभी पुल अचानक धंस गया और मिट्टी नीरज चौधरी नाम के मजदूर के ऊपर गिर गई. मिट्टी में दबने से उसकी मौत गई. घटना की वजह क्या थी और किसकी लापरवाही थी इसकी जांच चल रही है. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा बनाते शव को पोस्टमार्टम के लिए रीठी स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है.
अभी हाल ही में बिहार में भी निर्माणाधीन पुल गिरने का मामला सामने आया था. इस दुर्घटना में भी एक मौके पर तैनात सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई थी. इससे पहले गुजरात के मोरबी में भी पुल गिरने का मामला सामने आया था जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई थी.