Wednesday, December 6, 2023

Ritesh Pandey और शिल्पी राज का नया गाना “ओढनिया फिरी में” हुआ वायरल

भोजपुरी इंडस्ट्री आए दिन अपने दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक बिदास गाने लेकर आ रही है. त्यौहारों के सीजन के बीच में सुपरस्टार Ritesh Pandey और शिल्पी राज का नया गाना “ओढनिया फिरी में” रिलीज़ हुआ हैं, जो दर्शको के बीच काफी धमाल मचा रहा है.यह गाना मस्ती से भरा गाना है. Ritesh Pandey का यह गाना उनके फैंस को बेहद ही पसंद आया और साथ ही साथ भोजपुरी म्यूजिक लवर्स का दिल भी जीत लिया. यह गाना मून म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है. आपको बता दें की इस गाने में रितेश पांडेय के साथ रानी नजर आयी है,इन दोनों की कैमिस्ट्री को लोग खूब पंसद कर रहे हैं .

Ritesh Pandey
                                               Ritesh Pandey 

Ritesh Pandey ने गाने को लेकर क्या कहा

रितेश पांडेय औऱ  शिल्पी राज का ये गाना बेहद मजेदार है यही कारण है कि रिलीज़ होते  तेजी से वायरल होने लगा . इस गाने के बोल ने धमाल मचाया हुआ है.

इस गाने को लेकर एक्टर रितेश पांडे का कहना है कि गाने का कांसेप्ट बहुत ही प्यारा हैं. इस गाने में जो  लड़की है जो कहरही है  कि उसके बॉयफ्रेंड का दुकान खुला है और वह उसको ओढ़नी फ्री में दे रहा है. इसी कांसेप्ट को लेकर रितेश पांडेय ने यह गाना अपने फैंस और भोजपुरी म्यूजिक के लिए प्रस्तुत किया है. जो सबको खूब पसंद आया. वही रितेश पांडेय ने कहा की शिल्पी राज एक बेहतरीन सिंगर है और उनके साथ काम करके मुझे काफी अच्छा लगता है और हर बार की तरह इस गाने को हमने अलग अंदाज़ में गाया है और यह गाना बेहद ही धमाल मचाने वाला है. आप लोगों से आग्रह है इस गाने को सुने और ढेर सारा प्यार दे.

आपको बता दें कि गाना “ओढनिया फिरी में” रितेश पांडे और शिल्पी राज ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है इस गाने के गीतकार अभिषेक भोजपुरिया और संगीतकार जय गुरुदेव है. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. निर्देशक पवन पाल हैं.

Latest news

Related news