सारण- छपरा जहरीली शराब कांड में हुआ पहला एक्शन, मशरख थाना प्रभारी निलंबित रितेश मिश्रा और चौकीदार विकेश तिवारी को निलंबित किया गया.
इधर, इस मामले को लेकर एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि, पुलिस, मद्यनिषेध और एंटी लिकर टास्क फोर्स मिलकर छानबीन और छापेमारी में जुटी है. कार्रवाई का नेतृत्व सारण के रेंज डीआईजी और वहां के एसपी कर रहे हैं. अबतक छापेमारी में 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
दो अधिकारियों का दल छपरा पहुंचा
जहरीली शराब से हुई मौतों की जांच के लिए मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के दो अधिकारियों का दल छपरा पहुंच गया है. विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर संयुक्त आयुक्त मद्यनिषेध श्रीकृष्णा पासवान और उपसचिव मद्यनिषेध निरंजन कुमार जांच में जुट गए हैं. जल्द दोनों अधिकारी अपनी रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव को सौंपेंगे.