UK Rishi Sunak : ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार हुई है. चुनाव में लेबर पार्टी को 650 में से 410 से ज्यादा सीटें मिली हैं. वहीं ऋषि सुनक Rishi Sunak की कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) को केवल 119 सीटों पर ही जीत मिली हैं.
UK Rishi Sunak सोशल मीडिया पर हो रहे हैं ट्रोल
ऋषि सुनक और Conservative Party की इस करारी हार पर उन्हें सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल किया जा रहा है. ब्रिटेन की एक एयरलाइन कंपनी रेयानेयर एयरलाइंस (Ryanair airlines) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें सुनक को लेकर लिखा है कि आपके लिए हमारे पास एक सीट उपलब्ध है.इसपर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा रहा है.
एयरलाइन कंपनी ने अपने पोस्ट में क्या लिखा है
पार्लियामेंट में सीट गंवाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग ऋषि सुनक लेकर मजाक कर रहे हैं, ब्रिटेन में सस्ती सेवा देने वाली कंपनी वाली रेयानेयर एयरलाइंस अक्सर सोशल मीडिया पर मजाकिया पोस्ट करती रहती है. ये कंपनी अपनी मजाकिया पोस्ट के लिए जानी भी जीती है. इस बार रेयानेयर एयरलाइंस ने संसद में सीट हार जाने वाले पीएम ऋषि सुनक को अपनी एयरलाइन में एक सीट ऑफर की है.
एयरलाइंस एक्स पर लिखा है भले ही सुनक हार गए हैं, लेकिन हमारी फ्लाइट में उनके लिए एक सीट सुरक्षित है. एयरलाइन के इस पोस्ट को अब तक 3.5 मिलियन लोगों ने देखा है और लोग जम कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
don’t worry @RishiSunak we’ve got a seat for you pic.twitter.com/5JsrTxCqlp
— Ryanair (@Ryanair) July 4, 2024
दरअसल ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में इस बार लेबर पार्टी को बड़ी जीत मिली है और और इसके नेता कीर स्टारमर देश के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. वहीं ऋषि सुनक की Conservative Party पिछले 14 साल से सत्ता में थी. पार्टी के खिलाफ जबर्दस्त एंटी इंकम्बैंसी थी. लोग बढ़ती महंगाई जैसे मुद्दों से परेशान हैं और लगातार उम्मीद से सरकार की ओर देख रहे थे लेकिन सुनक अपने प्रयासों के बावजूद बढ़ती महंगाई को काबू करने में सफल नहीं हुए .कहा जा रहा है कि ऋषि सुनक ही हार का एक कारण उनकी पार्टी के अंदरूनी मतभेद भी रहे. आपको बता दें कि ब्रेग्जिट के बाद 2016 से 2024 तक में अब तक ब्रिटेन में पार्टी पांच प्रधानमंत्री बदल चुके हैं.