Uddhav Thackeray Bag checking row: बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की पालघर में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जांच की. पालघर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतरने के बाद शिंदे के बैग की जांच की गई. ये कार्रवाई शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के अपने बैग चेक करने को लेकर सवाल पूछने और चुनौती देने के बाद की गई.
#WATCH महाराष्ट्र: पालघर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की जांच की गई, वहां वे चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे।
(सोर्स: शिवसेना) pic.twitter.com/eNHMsaITLK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2024
देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बैग भी हुए चेक
इससे पहले बुधवार को ही बारामती में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बैग की भी जांच की. महाराष्ट्र भाजपा इसका एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया था जिसमें अधिकारी देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच करते दिख रहे थे.
जाऊ द्या, काही नेत्यांना तमाशा करण्याची सवयच असते!
हा व्हीडिओ पहा, 7 नोव्हेंबरला यवतमाळ जिल्ह्यात आमचे नेते मा. देवेंद्रजी फडणवीस यांच्या बॅगची तपासणी झाली. पण, त्यांनी ना कोणता व्हीडिओ काढला, ना कोणती आगपाखड केली. तत्पूर्वी, 5 नोव्हेंबर रोजी कोल्हापूर विमानतळावर सुद्धा मा.… pic.twitter.com/ebkuigJE2E— भाजपा महाराष्ट्र (@BJP4Maharashtra) November 13, 2024
Uddhav Thackeray Bag checking row: सीएम शिंदे का बैग चेक करने की दी थी चुनौती
यह कार्रवाई शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के चुनाव आयोग से सवाल पूछे जाने के बाद की गई, जब अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की थी. ठाकरे ने कहा कि पिछले दो दिनों में लातूर और यवतमाल जिलों में पहुंचने के बाद चुनाव अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की. उन्होंने चुनाव अधिकारियों से पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ भी यही कार्रवाई की जाएगी.
ठाकरे ने वानी में एक जनसभा में कहा था, “मैं (ईसीआई अधिकारियों) से नाराज़ नहीं हूं क्योंकि वे अपना कर्तव्य निभा रहे थे. लेकिन साथ ही, मेरा एक सवाल है: क्या वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उस दाढ़ी वाले व्यक्ति (एकनाथ शिंदे का जिक्र करते हुए), गुलाबी जैकेट वाले व्यक्ति (अजित पवार का जिक्र करते हुए) और उपमुख्यमंत्री फड़नवीस के बैग की जांच करते हैं?”
ये भी पढ़ें-मंच पर पीएम मोदी के पैर छूने पहुंचे सीएम नीतीश, पीएम ने रोका हाथ, वीडियो वायरल