नई दिल्ली आल इंडिया अन्नाद्रमुक के नेता उदयनिधि (Udayanidhi) के सनातन धर्म की तुलना डेंगु मलेरिया कोरोना से करने वाले बयान पर बवाल मचा हुआ है. देश भर से तीखी प्रतिक्रिया आ रही है.
हिंदुओं क्या सनातन धर्म का अपमान करने पर उदयनिधि स्टालिन पर NSA लगना चाहिए?
जब मनीष कश्यप पर तमिलनाडु सरकार NSA लगा सकती है तो फिर स्टालिन पर क्यों नहीं?
👉 हिंदुओं यही सही वक्त है, मांग कीजिए
#उदय_निधि_को_गिरफ्तार_करो pic.twitter.com/RrTTcjSgTF
— Chandan Sharma (@ChandanSharmaG) September 3, 2023
उदयनिधि(Udayanidhi) स्टालिन का बयान
तमिलनाडु की स्टालिन सरकार में खेल एवं युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि ने शनिवार को एक चौंकाने वाला बयान दिया. उदयनिधि ने एक कार्यक्राम के दौरान लोगों के संबोधित करते हुए कहा कि “ कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उसे सीधे खत्म करना पडता है जैसे डेंगू मलेरिया कोरोना, हमें इन्हें खत्म करना है. इसी तरह से सनातन धर्म का केवल विरोध करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि इसे खत्म करना चाहिये ”
उदयनिधि के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज
तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान से लोग गुस्से में है और उदयनिधि की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के एक वकील विनीत जिंदल ने उदयनिधि के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है
बधाई हो हिंदुओं स्टालिन पर FIR दर्ज हो गया है!
#उदय_निधि_को_गिरफ्तार_करोसुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने तमिलनाडु सरकार में खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है!
अब इंतजार गिरफ्तारी का है!
जोड़ लगा दीजिए हिंदू मित्रों
जयतु सनातन धर्म 🚩 pic.twitter.com/XCQo3lwmym— Chandan Sharma (@ChandanSharmaG) September 3, 2023
इसाई मिशनरियों से खरीदा हुआ है Udayanidhi के विचार- बीजेपी
उदयनिधि के इस बयान की चौतरफा निंदा हो हो रही है. बीजेपी ने इसे इंडिया एलायंस से जोड़ते हुए कहा कि इसका गठन ही सनातन धर्म को खत्म करने के लिए हुआ है.
द्रमुक नेता के बयान का तीखा जवाब देते हुए बीजेपी के तमिलनाडु प्रमुख के अन्नामलाई ने सोशल मीडिया नेटवर्क एक्स पर लिखा “गोपालपुरम परिवार का एकमात्र संकल्प राज्य जीडीपी से परे धन जमा करना है. थिरु @Udhaystalin, आप, आपके पिता या उनके या आपके विचारक के पास ईसाई मिशनरियों से खरीदा हुआ विचार है और उन मिशनरियों का विचार अपनी दुर्भावनापूर्ण विचारधारा को दोहराने के लिए आप जैसे ******* को विकसित करना था. उदयनिधि पर और कटाक्ष करते हुए उन्होंने पोस्ट किया, “तमिलनाडु आध्यात्म की भूमि है. सबसे अच्छा जो आप कर सकते हैं, वह है इस तरह के कार्यक्रम में माइक पकड़ना और अपनी निराशा व्यक्त करना”
केद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का तीखा हमला
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि ‘ मैं तो यही पूछना चाहता हूं कि, मुंबई में जो मीटिंग हुआ है उसके बाद क्या नीतीश और लालू ने उसका प्रवक्ता स्टालिन के बेटे को बनाया ,जो वो बोल रहे हैं सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए. गिरिराज सिंह ने इसे बिहार सरकार के छुट्टियों के खत्म करने फैसले से जोड़ते हुए कहा कि शायद इसी विचार धारा के तहत बिहार में सरकार ने सभी हिंदु पर्व त्योहारों पर छुट्टियां रद्द कर दी है .
सोशल मीडिया पर भी इस उदयनिधि के इस बयान को लेकर लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर आज एक ट्रेंड भी चल रहा है – “उदयनिधि को गिरफ्तार करो“
ये आटे और चावल के लोभ में बिकने वाले क्या जाने सनातन धर्म के बारे में …
केंद्र सरकार से मांग है कि सनातन धर्म का अपमान करने वाले उदयनिधि स्टालिन को तुरन्त गिरफ्तार किया जाए …!#उदय_निधि_को_गिरफ्तार_करो pic.twitter.com/29N9Cftx3B
— Dr. Prachi Sadhvi (@Sadhvi_prachi) September 3, 2023
कांग्रेस ने बयान से किया किनारा
उदयनिधि के बयान से किनारा करते हुए मुंबई में कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि “हमारा रुख स्पष्ट है. कांग्रेस न तो टिप्पणी करती है और न ही किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने में विश्वास करती है. हम किसी और के बयान की जिम्मेदारी नहीं ले सकते, लेकिन हमने अपनी स्थिति स्पष्ट रूप से व्यक्त की है.”