Thursday, November 21, 2024

Sampark Kranti Train में दो यात्रियों ने ठंड से बचने का ढूंढा ऐसा जुगाड़ कि जाना पड़ा जेल

नई दिल्ली:जाती हुई सर्दी के सितम से कोहराम कई राज्यों में कोहराम मचा हुआ है. लोग सर्दी से बचने के लिए के कई उपाय कर रहे हैं.मगर कुछ लोगों ने सर्दी से बचने का ऐसा जुगाड़ निकाला कि उन्हें पुलिस ही पकड़कर ले गई.हुआ यूं की कंपकंपाती सर्दी में चलती ट्रेन में कुछ यात्रियों ने सर्दी से बचने के लिए गज़ब का जुगाड़ निकाला.इस जुगाड़ से पूरे रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया.संपर्क क्रांति ट्रेन Sampark Kranti Train में ठंड से बचने के लिए जनरल कोच में उपले जलाने वाले दो लोगों को आरपीएफ ने अलीगढ़ में पकड़ा है. इन दोनों के खिलाफ रेलवे एक्ट के मुताबिक मुकदमा भी दर्ज हो गया है.

Sampark Kranti Train में उपले जलाकर सेकी आग

असम के सिलचर से नई दिल्ली आ रही पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में ठंड से बचने के लिए दो यात्री उपले यानी कंडे जलाकर हाथ सेंक रहे थे.उपले जलने के कारण आग का धुआं ट्रेन में उठा और चारों ओर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी गई. आरपीएफ की टीम ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ट्रेन को रुकवाया .जांच के बाद उन दोनों आरोपी यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया.उपले जलाने की घटना से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. आग की यह घटना आगरा से कुछ किलोमीटर की दूरी बरहन चमरौला स्टेशन की है.

एस्कॉर्ट टीम ने दी थी सूचना

आरोपी यात्रियों की पहचान चंदन कुमार और देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है. दोनों की उम्र 23 और 25 साल है. ये दोनों हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले बताये जा रहे हैं. बताया गया कि जनरल कोच में उपले जलाने की घटना में पूछताछ के लिए 14 लोगों को ट्रेन से उतारा गया था, मगर बाद में इन दोनों को छोड़कर सबको जाने दिया गया.चमरौला स्टेशन पर ही एस्कॉर्ट टीम ने सूचना दी कि जनरल कोच में आग लगी है. जब रेलवे पुलिस की टीम पहुंची तो पता चला कि दो लोग उपले जला रहे थे और इसी से धुआं निकल रहा था.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news