Thursday, March 13, 2025

ट्वीटर सीइओ ने ऑनएयर कर्मचारी को ‘फायर’ किया- वीडियो वायरल

ट्वीटर के नए मालिक एलॉन मस्क लगातार सुर्खियों में बने हुए है. शुक्रवार को सीइओ पराग अग्रवाल को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने की खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई थी.अब उसका एक लाइव प्रोग्राम के दौरान एक महिला कर्मचारी को नौकरी से निकलने का क्लिप वायरल है. शनिवार को मस्क ने एक कार्यक्रम के बीच में एक महिला कर्मचारी को नौकरी से फायर कर दिया. बताया जा रहा है कि निकाली गई महिला ट्वीटर में सेंसरशिप डिपार्टमेंट की हेड है और जिस वक्त उसे निकाला गया वो उस वक्त भी काम कर रह थी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल है.वीडियो में महिला बता रही है कि “कुछ जगहों पर गलती हुई है जिसे वे स्वीकार करती है”.इसपर मस्क कहते नज़र आते है कि “असफलता अपने साथ नुकसान लेकर आती है (failure comes with a big penalety) ये कहते हुए कर्मचारी को निकालने का आदेश दिया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news