Twinkle Khanna Trolled Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का नाम अक्सर सुर्खियों में छाया हुआ है क्योंकि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में अपने पति का मजाक उड़ाया है. वैसे तो काफी लम्बे समय से ट्विंकल खन्ना फिल्मों की दुनिया से दूर हैं. लेकिन अक्सर वो कॉलम लिखती दिखाई देती रहती हैं.
ट्विंकल खन्ना लेखक होने के साथ साथ वह एक प्रोड्यूसर भी हैं. एक्ट्रेस रह चुकी ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में अपने कॉलम के जरिए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की पार्टी में अपने पति अक्षय कुमार के डांस और रिहाना की फीस पर रिएक्ट किया है.
ट्विंकल ने पति अक्षय को किया ट्रोल
ट्विंकल ने अपने कॉलम में लिखा – बच्चो को फ्लू की दवा लेने के लिए मजबूर करने, कुत्ते को मेरे बिस्तर के अलावा टॉयलेट ट्रेनिंग देने के बीच मैंने इंस्टाग्राम पर अनंत और राधिका के फंक्शन को बहुत अच्छे से एन्जॉय किया है. मैंने फंक्शन में देखा की तीनों खान एक साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं और अक्षय कुमार ने पहले एक शानदार गाना गया था.
गाना गाने के बाद अक्षय ने स्टेज पर डांस करना शुरू कर दिया. अपने पति के डांस स्टेप का मजाक उड़ाते हुए ट्विंकल खन्ना ने कहा कि डांस करने के दौरान इन्होने एक ही पंचिंग स्टेप को 33 बार रिपीट कर दिया है. जिससे ऐसा लगता है कि अक्षय कुमार मंच के जरिए और जामनगर की धरती में एक और तेल का कुआं खोदने के लिए तैयार हैं.
नीता भाभी के सामने रिहाना की परफॉर्मेंस खास नहीं थी- Twinkle Khanna
ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार के डांस से हटकर अमेरिकन सिंगर रिहाना पर आ गई. उन्होंने कहा अंबानी की पार्टी में परफॉर्म करने के लिए रिहाना ने 64 से 75 करोड़ के बीच अपनी फीस ली है. हालाकिं मुझे रिहाना की परफॉर्मेंस मुझे कुछ खास नहीं लगी लेकिन नीता भाभी के देवी दुर्गा का अवतार मां अम्बे को समर्पित उनके शानदार परफॉर्मेंस ने रिहाना के अभिनय को भी पीछे छोड़ दिया.