Saturday, November 23, 2024

Trump-Musk Interview : डोनाल्ड ट्रंप ने इलॉन मस्क को दिया इंटरव्यू, कहा-दुनिया में अब अमेरिका की इज्जत नहीं होती,बाइडन को ‘तख्तापलट’ से हटाया गया

Trump-Musk Interview , वॉशिंगटन :  अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से दावेदारी के लिए मैदान में हैं. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया नेटवर्क X  (ट्वीटर) के मालिक और अरबपति इलॉन मस्क (Elon Musk)  के साथ एक बातचीत की है. एक्स स्पेस पर हुई इस बातचीत को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइव सुना. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन को ‘तख्तापलट’ से हटाया गया है . पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने बातचीत के दौरान विरोधी डेमोक्रेट्स पर हमला बोलते हुए कहा कि जो बाइडन को उनकी पार्टी ने तख्तापलट करके राष्ट्रपति की रेस से जबरन निकाला है. ट्रंप ने कहा कि  ‘मैंने बहस के दौरान जो  बाइडन को इतनी बुरी तरह से हराया कि उन्हें राष्ट्रपति के रेस से बाहर कर दिया गया. जो बाइडन के साथ हुई बहस अब तक की सबसे शानदार बहस रही.  बाइडन को रेस से बाहर निकाल दिया गया ,वो एक तख्तापलट ही था.’

Trump-Musk Interview जो भगवान पर विश्वस नहीं करते उन्हें विश्वास करना शुरु करना चाहिये

एक्स के मालिक इलॉन मस्क (Elon Musk) ने भी ट्रंप की बात को सही ठहराते हुए कहा कि ‘वो उन्हें (बाइडन) को एक झाड़ी के पीछे ले  गये और वहीं शूट कर दिया गया( रेस से बाहर कर दिया गया). इलॉन मस्क (Elon Musk)के साथ बातचीत में ट्रंप ने अपने उपर  हुए हमले और हत्या के प्रयास की बात का भी जिक्र किया, जिसमें वो बाल-बाल बचे थे. ट्रंप ने कहा कि ये एक हार्ड हिट था, आप कहेंगे कि यह अवास्तविक था, लेकिन ऐसा नहीं है.’ ‘मुझे तुरंत पता चल गया था कि यह एक गोली है. गोली मेरे कान पर लगी थी. ये उन लोगों के लिए था जो भगवान पर विश्वास नहीं करते हैं. मुझे लगता है कि हम सभी को इसके बारे (भगवान ) में सोचना शुरू करना होगा.’

लाइव बातचीत को 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने सुना

एक्स(X) पर दिख रहे नंबरों के मुताबिक ट्रंप और मस्क के इंटरव्यू को लाइव  10 लाख से ज्यादा लोग सुन रहे थे. इस बीच 10 लाख लोगों के ऑनलाइन दिखने पर ट्रंप ने एलॉन मस्क से कहा कि ‘ हर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बधाई.’

मस्क – ट्रंप इंटव्यू से ट्रंप को मिलेगा बूस्ट ?

दरअसल इलॉन मस्क (Elon Musk) के इस इंटरव्यू का मकसद ट्रंप के लड़खड़ाते प्रचार अभियान को एक बार फिर से मजबूत करना था, क्योंकि ट्रंप की डेमोक्रेटिक विरोधी कमला हैरिस जनमत सर्वे में ट्रंप से आगे निकल चुकी हैं. ट्रंप ने मस्क के साथ बातचीत को ‘सदी का इंटरव्यू’ कहा. 53 साल के इलॉन मस्क (Elon Musk) ने इंटरव्यू से पहले ही ये कहा था कि ये एक अलिखित इंटरव्यू है. विषय वस्तु की कोई सीमा नहीं है, इसलिए अत्यधिक मनोरंजक होगा.’

दुनिया में अब अमेरिका की कोई नहीं सुनता – ट्रंप

डोनल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि लोग उनके कोर्ट के मामलों से डरे हुए हैं.लोगों को अब न्याय में विश्वास नहीं रहा क्योंकि न्याय अब निष्पक्ष नहीं रहा.ट्रंप ने दावा किया कि जूरी में ऐसे जजों को बिठाया जाता है जिसका झुकाव डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ हो. यही कारण है कि लोग न्यूयॉर्क से अपना निवेश निकालने में लगे हैं. उन्हें लगता है कि उनके साथ भी ऐसा हो सकता है. जो अपना पैसे निकाल कर जा रहे हैं वो वापस नहीं आने वाले हैं. ट्रंप ने कहा कि 4 साल पहले जब वो राष्ट्रपति थे तो दुनिया अमेरिका की इज्जत करती थी. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति पुतिन और उत्तर कोरियाई सुप्रीम लीडर किम जोंग तक अमेरिका की बात सुनते थे, लेकिन आज अमेरिका की कोई नहीं सुनता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news