Monday, December 23, 2024

Suicide: बदायूं में 30 वर्षीय किसान ने की खुदकुशी, आवारा पशुओं के फसल नष्ट करने और कर्ज से था परेशान

उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बदायूं में एक किसान ने इसलिए खुदकुशी कर ली कि उसकी फसल को आवारा पशुओं ने खराब कर दिया था. घटना जरीफनगर थाना क्षेत्र के मदारपुर की है. बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय किसान कृष्ण ने फांसी लगाकर जान दे दी क्योंकि उसकी फसल खराब हो गई थी.

ये भी पढ़ें- ASP साहब करवाते हैं मालिश और धुलवाते हैं कपड़े’- फुलवारी शरीफ के…

मृतक किसान कृष्ण के भाई किशन कुमार ने बताया कि उसके भाई ने खेती के लिए कर्ज लिया हुआ था. किशन का कहना है कि फसल खराब होने के बाद से ही उसका भाई परेशान और चिंतित था. उसकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई. उसने भारी नुकसान के कारण खुद को मार डाला.

हलांकि अभी प्रशासन फसल खराब होने के चलते आत्महत्या की बात को नहीं मान रहा है. एसडीएम (सहसवान) विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि, “हम किसान द्वारा उठाए गए कदम के कारणों की जांच कर रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.”

फिलहाल पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news