Thursday, December 12, 2024

Tripura By Election: धनपुर और बॉक्सानगर में बीजेपी की जीत, संबित पात्रा बोले-‘घमंडिया गठबंधन’ का ‘घमंड टूटा’’

बीजेपी ने त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले की धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की. चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है.
बोक्सानगर सीट सीट पर बीजेपी प्रत्याशी तफज्जल हुसैन ने सीपीएम के मिजान हुसैन को 30237 वोटों से मात दी हैं. वहीं धानपुर में बीजेपी उम्मीदवार बिंदु देबनाथ ने सीपीएम के कौशिक चंदा को 11146 वोटों से हराया है.

‘घमंडिया गठबंधन’ का ना सिर्फ ‘घमंड टूटा’ है बल्कि यह उनकी ‘करारी हार’ है-संबित पात्रा

वहीं त्रिपुरा जीत के बाद बीजेपी नेता संबित पात्रा ने ट्विट कर कहा, “त्रिपुरा उप-चुनाव में ‘घमंडिया गठबंधन’ का ना सिर्फ ‘घमंड टूटा’ है बल्कि यह उनकी ‘करारी हार’ है. जनता ने इनके गठबंधन को ठगबंधन साबित कर दिया है. बॉक्सनगर और धनपुर, दोनों सीटें अल्पसंख्यक बाहुल्य और घमंडिया गठबंधन का संयुक्त प्रत्याशी लड़ने के बाद भी भाजपा की यह जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सशक्त और सर्वमान्य नेतृत्व तथा उनके ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूलमंत्र को चरितार्थ करता है.”


सीपीएम ने लगाया बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप

मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर धांधली और चुनाव आयोग पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए विपक्षी सीपीआई (एम) ने वोटों की गिनती का बहिष्कार किया. दोनों सीटों पर सत्तारूढ़ बीजेपी और सीपीआई (एम) के बीच आमने-सामने की लड़ाई देखी गई, जबकि अन्य दो विपक्षी दलों, टिपरा मोथा और कांग्रेस ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा.

विधानसभा में बीजेपी अब 60 में से 33 सीटों पर काबिज़

आपको बता दें, उपचुनाव के लिए मतदान 5 सितंबर को हुई थी. दोनों सीटों पर औसतन 86.50 फीसदी मतदान हुआ था. कड़ी सुरक्षा के बीच सोनामुरा गर्ल्स स्कूल में गिनती हुई. सीपीआई (एम) विधायक समसुल हक की मृत्यु के कारण बॉक्सानगर निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव आवश्यक हो गया था. केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के धनपुर के विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण उस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया. सात महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार धनपुर सीट जीती और उपचुनाव में इसे बरकरार रखा. सत्तारूढ़ दल ने उपचुनाव में महत्वपूर्ण जीत हासिल करते हुए अल्पसंख्यक बहुल बॉक्सानगर सीट सीपीआई (एम) से छीन ली. इन जीतों के साथ, 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी की संख्या बढ़कर 33 हो गई. इसके सहयोगी आईपीएफटी के पास एक विधायक है, जबकि विपक्षी टिपरा मोथा के पास 13 विधायक, सीपीआई (एम) के पास 10 और कांग्रेस के पास तीन विधायक हैं.

ये भी पढ़ें- Bypoll Results 2023: विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की बढ़त, घोसी में एसपी, तो पुथुपल्ली में कांग्रेस आगे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news