INS War Ships : भारत में जल सुरक्षा को लेकर 15 जनवरी का दिन बेहद खास है. क्योंकि आज भारत की नौसेना के बेडे को ऐसे समुद्री पोत मिले हैं, जो जल सुरक्षा के क्षेत्र में मील साबित हो सकते हैं. बुधवार को पीएम मोदी ने मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में तीनों लड़ाकू जहाजों INS सूरत, INS नीलगिरी और INS वाघशीर को समुद्र में उतार कर राष्ट्र को समर्पित किया. इन तीनों प्रमुख नौसैनिक लड़ाकू जहाजों का नौसेना के बेड़े में शामिल होना समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में भारत के अग्रगणीय बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ी छलांग है.
#WATCH महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में तीन अग्रणी युद्धपोतों INS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित किया।
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/ZcuAnCUkzf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
INS War Ships : आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए बड़ा अवसर- पीएम मोदी
इन लडाकू बेडों को नोसेना में शामिल करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये भारत की समुद्री विरासत, नौसेना के गौरवशाली इतिहास और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए बहुत बड़ा अवसर है. इन तीनों युद्ध पोतों की बड़ी खासियत ये है कि इन तीनों का लडाकू पोतों का निर्माण भारत में ही हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत दुनिया में एक प्रमुख समुद्री शक्ति के रूप में उभर रहा है. आज भारत को वैश्विक स्तर पर खास कर ग्लोबल साउथ में एक विश्वसनीय और जिम्मेदार साझेदार के रूप में मान्यता प्राप्त है.
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “21वीं सदी के भारत का सैन्य सामर्थ्य भी अधिक सक्षम और आधुनिक हो, ये देश की प्राथमिकताओं में से एक है। जल हो, थल हो, नभ हो, डीप सी हो या फिर असीम अंतरिक्ष हर जगह भारत अपने हितों को सुरक्षित कर रहा है। इसके लिए निरंतर… pic.twitter.com/QYTK90HzUy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2025
फ्रांस के सहयोग से भारत में बना ये युद्धपोत
आईएनएस नीलगिरि पी17ए स्टील्थ फ्रिगेट परियोजना का पहला युद्धपोत है जिसे भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो ने डिजाइन किया गया है ये पोत सभी क्षमताओं के साथ समुद्र में लंबे समय तक रहने के लिए बनाया गया है. इसका निर्माण फ्रांस के नौसेना समूह के सहयोग से किया गया है.
मुंबई में आज दिन भर रहेंगे पीएम मोदी , इस्कान टेंपल का करेंगे उद्घाटन
नैसना का कार्यक्रम के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी मुंबई में इस्कॉन के श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे. नौ एकड़ में फैले इस मंदर परिसर में देवी-देवताओं के एक मंदिर के साथ साथ एक वैदिक शिक्षा केंद्र सभागार और चिकित्सा केंद्र भी बना है. इस मंदिर परिसर में एक संग्रहालय भी प्रस्तावित है.