Monday, January 26, 2026

Virat Anushka: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे विराट-अनुष्का

गुलाबी साड़ी में मंदिर में दर्शन करने पहुंची अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Anushka) की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. शनिवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दोनों ने पूजा-अर्चना की. ट्रेंड कर रहे वीडियों में दोनों मंदिर के अंदर दूसरे दर्शनार्थियों की तरह बैठे नज़र आ रहे है.

इंदौर मैच में हार के बाद उज्जैन पहुंचे कोहली

आपको बता दें कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच हारने के बाद उज्जैन पहुंचे थे. इंदौर मैच पांच का बजाय तीन दिन में ही खत्म हो गया था.

पहले वृंदावन और ऋषिकेश में भी की थी पूजा

ये साल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Anushka) के लिए भक्ति से भरा रहा है. साल के शुरुआत में दोनों बेटी वामिका के साथ ऋषिकेश और वृंदावन में भी पूजा करते नज़र आए थे. वृंदावन में जहां कोहली ने सापरिवार बाबा नीम करोली के आश्रम का दौरा किया था, वहीं ऋषिकेश में दोनों (Virat Anushka) स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे थे.

Latest news

Related news