Swami Prasad Maurya ने देवी लक्ष्मी पर अपनी टिप्पणी पर दी सफाई

0
198

लखनऊ: ‘श्रीरामचरित मानस’ और ‘बद्रीनाथ’ पर अपनी विवादित टिप्पणियों से सुर्खियों में रहे समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य Swami Prasad Maurya अब देवी लक्ष्मी पर तंज करके विवाद से घिर गये हैं.विवाद बढ़ता देख,बाद में उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था, बल्कि सभी गृहिणियों को सम्मान देने का था.

Swami Prasad Maurya
Swami Prasad Maurya

Swami Prasad Maurya ने लक्ष्मी जी को कहा चार हाथ वाली

मौर्य ने दीपावली के मौके पर अपनी पत्नी की पूजा की और सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर उसकी तस्वीरें डालीं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?

देवी की पूजा करनी है तो पत्नी की पूजा करो

’’उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपनी घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है, जो आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है.मेरा मानना है कि सही मायने में गृहिणी ही घर की लक्ष्मी होती है.हमारी संस्कृति भी कहती है कि जहां नारी का सम्मान होता है, वहां सुख-समृद्धि होती है.उन्होंने कहा अगर घर की लक्ष्मी गृहिणी है तो उसकी पूजा करो, उसका सम्मान करो, उसे महत्व दो.इससे न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में महिलाओं का सम्मान बढ़ेगा.सभी महिलाएं गौरव महसूस करेंगी .इसलिए, मैंने अपनी पत्नी की पूजा करके यह परंपरा शुरू की है.

अपने बयान को बताया सही

‘एक्स’ पर अपने पोस्ट का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैंने केवल वही किया है जो व्यावहारिक, सत्य, वैज्ञानिक और शाश्वत है.मैं सनातन धर्म का सम्मान करता हूं. मैंने ‘एक्स’ पर पोस्ट में जो लिखा है, उस पर मैं कायम हूं.मैंने इसे सोच-समझकर लिखा है.