Tuesday, July 22, 2025

Shehnaz Gill: सलमान के बाद शहनाज़ गिल ने किया बिल्ली बन ट्वीट, जाने फिल्म “किसी का भाई…” का क्या है बिल्लियों का रिश्ता

- Advertisement -

सोशल मीडिया पर मंगलवार को भी सलमान खान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” ट्रेंड कर रही है. #kisikabhaikisikijaan के साथ #billibilli और #2march शाम होते ही सोमवार की तरह ही ट्रेंड करे लगा. ट्रेंडिंग की वजह भी वहीं थी कि, फिल्म का गाना ‘बिल्ली-बिल्ली’ 2 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा. लेकिन इस बार सलमान शान नहीं ट्रेंडिग की वजह थी शहानाज़ गिल (Shehnaz Gill).

शहनाज गिल (Shehnaz Gill)और बाकी स्टारकास्ट ने पहना बिल्ली का मास्क

सोमवार को सलमान खान (Salman Khan) ने बिल्लियों के वीडियों के साथ अपनी फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” का टीज़र ट्विटर पर पोस्ट किया था. मंगलवार को शहनाज़ गिल (Shehnaz Gill) ने बिल्ली के मास्क में अपनी तस्वीर शेयर की है. शहनाज़ ने इसके साथ ही लिखा है, “तैयार हो हमारे अगला गाना के लिए? 2 मार्च को ‘बिल्ली बिल्ली’ गाने के लिए तैयार हो जाइए! 🥳”

शहनाज़ (Shehnaz Gill) के अलावा सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी और फिल्म के दूसरे कलाकारों ने भी बिल्ली के मास्क में अपनी तस्वीर शेयर की है


ईद पर रिलीज़ होगी ‘किसी का भाई किसी की जान’

फरहाद सामजी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म में वेंकटेश, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम और शहनाज गिल भी हैं. सलमान खान (Salman Khan) की ये फिल्म इस साल यानी 2023 की ईद के आसपास सिनेमाघरों में नज़र आने की उम्मीद है.

शाहरुख की फिल्म पठान के साथ हुआ था “किसी का भाई…” का टीजर रिलीज़

शाहरुख खान की फिल्म “पठान” के साथ सिनेमाघरों में सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर भी रिलीज़ किया गया था. 40 सेकंड के टीजर में सलमान खान अपनी बाइक से मेट्रो में बदमाशों को टक्कर मारते नज़र आए थे. इसके अलावा अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते भी सलमान (Salman Khan) सुपर कूल दिखे थे.

ये भी पढ़ें-Sachin Tendulkar : वानखेड़े स्टेडियम में जल्द ही लगेगी सचिन तेंदुलकर की आदमकद…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news