Monday, December 23, 2024

Shahid Kapoor की फिल्म ‘Teri Baton Mein Aisa Uljha Jiya’ ने फैंस के बीच मचाया धमाल

‘Teri Baton Mein Aisa Uljha Jiya’ trailer release: बॉलीवुड के स्टार Shahid Kapoor काफी लम्बे समय से फिल्मों से दूर थे. वह अपनी फिल्मों के लिए हमेशा से चर्चा में रहे हैं, अब हाल ही में उनकी धमाकेदार फिल्म ‘तेरी आँखों में ऐसा उलझा जिया’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. जिसे देखने के लिए फैंस बेहद उत्सुक हैं. अभी हाल ही में रिलीज़ हुए फिल्म के ट्रेलर ने दर्शको के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है. ट्रेलर को देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि फिल्म कितनी खास होने वाली है.

Teri Baton Mein Aisa Uljha Jiya'
Teri Baton Mein Aisa Uljha Jiya’

शाहिद कपूर और कृति सैनन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Teri Baton Mein Aisa Uljha Jiya’ को लेकर काफी समय से चर्चा में चल रहे हैं. कुछ ही दिनों पहले फिल्म का पहला गाना ‘लाल पीली अखियां’ रिलीज’ किया गया, जिसे दर्शकों द्वारा बहुत प्यार मिला. इस गाने में शाहिद अपने किलर मूव्स से डांस फ्लोर पर आग लगा दी. अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस बहुत प्यार दे रहे हैं.

शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. फिल्म का का ट्रेलर काफी मनोरंजक लग रहा है. यह फिल्म 9 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कृति-शाहिद स्टारर इस फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह ने किया है. फिल्म की कहानी को ट्रेलर के जरिए समझा जा सकता है. फिल्म की कहानी बहुत दिलचस्प होने वाली है.

ये भी पढ़ें: सुपरस्टार Pawan singh की फिल्म ‘जियो मेरी जान’ का फर्स्ट लुक आउट

‘Teri Baton Mein Aisa Uljha Jiya’ ट्रेलर की कहानी

‘Teri Baton Mein Aisa Uljha Jiya’ ट्रेलर की शुरुआत मुख्य अभिनेता शाहिद कपूर और कृति सेनन के एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट करते हुए होती है. जब तक शाहिद कृति को अपने बड़े परिवार से नहीं मिलवाता तब तक ट्रेलर में सब कुछ ठीक लगता है और उसक बाद फिल्म में दिलचस्प मोड़ शुरू होता है लेकिन बाद में शाहिद को एहसास होता है कि उन्हें एक रोबोट से प्यार हो गया है. ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में कृति सेनन एक रोबोट का रोल निभा रही हैं. शाहिद की चाची डिंपल कपाड़िया उन्हें कृति सेनन के बारे में बताती है. फिल्म दिलचस्प है लेकिन नामुमकिन सी प्रेम कहानी देखने को मिलेगी.

Teri Baton Mein Aisa Uljha Jiya'

फिल्म के ट्रेलर को शाहिद ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ शेयर किया, “साल की सबसे बड़ी पारिवारिक मनोरंजक फिल्म का अनुभव करने के लिए तैयार हो जाइए. ट्रेलर अभी जारी किया है फिल्म ‘TeriBaatonMeinAisaUljhJiya’ इस वैलेंटाइन वीक, 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में.

फिल्म का ट्रेलर बेहद मजेदार है अब देखना यह होगा की फिल्म कितनी मजेदार होने वाली है और दर्शक फिल्म को कितना प्यार देने वाले हैं. फिल्म ‘तेरी बातें में ऐसा उलझा जिया’ दर्शकों के दिलो पर राज कर पाएगी. क्या शाहिद कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news