Monday, December 23, 2024

Seema Sisodia letter: पति से मिल बोली मनीष सिसोदिया की पत्नी, “तिहाड़ में बुना जा रहा है 2047 के शिक्षित और समृद्ध भारत का सपना “

बुधवार को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कोर्ट के आदेश के बाद अपनी बिमार पत्नी से मिले. 103 दिन बाद हुई ये मुलाकात 7 घंटे चली. मनीष से मुलाकात के बाद उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया ने भावुक पत्र लिखा. उन्होंने लिखा, मुझे फ़क्र है कि मेरा पति आज भी अपनी उसी जिद और तेवर में है. मैं देख रही हूं कि तिहाड़ जेल की एक कोठरी में 2047 के शिक्षित और समृद्ध भारत का सपना मजबूती से बुना जा रहा है.

पढ़िए सीमा सिसोदिया का पूरा पत्र

“आज 103 दिन बाद मनीष से मुलाकात हुई.
7 घंटे के लिए। वह भी इस तरह कि पुलिस बेडरूम के दरवाजे पर बैठी आपको लगातार देख रही है और आपकी हर बात सुन रही थी.
शायद इसीलिए कहते है कि राजनीति गंदी है.
जब ये लोग पार्टी बना रहे थे तो उस वक्त बहुत से शुभचिंतकों से सुनने को मिला था कि पत्रकारिता और आंदोलन तक तो ठीक है, पर राजनीति के चक्कर में मत पड़ो. यहां पहले से बैठे लोग काम करने नहीं देंगे और फ़ैमिली को परेशान करेंगे, लेकिन मनीष की जिद थी. अरविंद जी और अन्य लोगों के साथ पार्टी बनाई और काम करके भी दिखाया. इन लोगों की राजनीति ने बड़े बड़े लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी की बात करने पर मजबूर किया.
आज वही ज़िद पिर से मनीष के चेहरे पर और बातों में दिखाई दी. जो आदमी पिछले 103 दिन से एक दरी बिछाकर फर्श पर सो रहा है, मच्छर, चींटी, कीड़े, गर्मी… इस सब की परवाह किए बगैर आज भी उसकी आंखों में एक ही सपना है कि शिक्षा के जरिए देश को खड़ा करना है, अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर ईमानदार राजनीति करके दिखानी है. भले ही कितनी मुसीबतें आएं, कितनी साजिशें हो.
पिछले तीन महीने में दुनिया का शिक्षा का इतिहास पढ़ डाला है. किस देश के किस नेता ने शिक्षा पर जिद करके काम किया और फिर वो देश आज कहां से कहां पहुंच गए है. जापान, चीन, सिंगापुर, इजराइल, अमेरिका… भारत की शिक्षा में क्या अच्छा हुआ, क्या कमी रह गई, आज की हमारी मुलाकात में मेरी तबीयत के साथ-साथ ये भी बातें की.
मुझे फ़क्र है कि मेरा पति आज भी अपनी उसी जिद और तेवर में है. अरविंद और मनीष के खिलाफ साजिशें करके वे लोग खुश होंगे कि अरविंद के सिपाही को जेल में डाल दिया है. पर मैं देख रही हूं कि तिहाड़ जेल की एक कोठरी में 2047 के शिक्षित और समृद्ध भारत का सपना मजबूती से बुना जा रहा है. झूठ और साजिशों के सामने ईमानदारी और शिक्षा की राजनीति का सपना जीतेगा जरूर.
Proud of you Manish. Love you.
– सीमा सिसोदिया”

Seema Sisodia letter after meeting husband mannish Sisodia
Seema Sisodia letter after meeting husband mannish Sisodia

आपको बता दें, मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है.

मनीष को याद कर रो पड़े थे केजरीवाल

वहीं बुधवार को ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी एक कार्यक्रम के दौरान मनीष सिसोदिया को याद करके भावुक हो गए थे. उत्तर पश्चिम दिल्ली के बवाना के दरियापुर गांव में दिल्ली सरकार के नए स्कूल के उद्घाटन के दौरान भावुक हुए केजरीवाल ने कहा कि, “गरीबों को अच्छी शिक्षा देना मनीष का है सपना.”

ये भी पढ़ें- RBI Policy: RBI ने FY24 के लिए मुद्रास्फीति के अनुमान को घटाकर 5.1% किया, रेपो रेट में बदलाव नहीं

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news