Wednesday, July 23, 2025

KBKJ Review : Salman की फिल्म Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan ने दर्शकों को किया टॉर्चर, फैंस ने सलमान की फिल्म का ऐसे निकाला जनाज़ा!

- Advertisement -

KBKJ Review: फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हो चुकी है. फिल्म को जिस तरह रिलीज से पहले ही फ्लॉप माना जा रह था. वो बात अब कही सच होती दिख रही है. साउथ की सुपरहिट फिल्म का रीमेक भी सलमान के करियर की डूबती नैया को बचा नहीं पा रही. सलमान खान की यह फिल्म अपनी एडवांस बुकिंग को लेकर काफी चर्चा में रही है. फिल्म में एडवांस बुकिंग की बात करें तो यक़ीनन पहले दिन में कमाई के मामले में ये सलमान की सबसे खराब फिल्मों में शामिल होने वाली है.

फैंस भी फिल्म किसी का भाई किसी की जान(Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan)  का काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे. लेकिन वो इंतज़ार अब व्यर्थ होता नज़र आ रहा है. वहीं फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट का शो देखने के बाद सलमान खान के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. भाईजान के फैंस ने जहां फिल्म को देखने के बाद मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. तो वहीँ कुछ लोगों ने सलमान की किसी का भाई किसी की जान की धज्जियां उड़ा दी है.

एक यूजर ने फिल्म का ऑनेस्ट रिव्यू किया जरा आप भी सुनिए

एक यूजर ने तो सलमान और शाहरुख के बीच जंग छेड़ने वाला ही काम कर दिया. पठान और सलमान की फिल्म के बीच कितना फर्क है वो आप यहां सम

सलमान की फिल्म देखकर फैंस का हाल ये हुआ कि किसी ने तो KRK यानी कमाल रशिद खान का वीडियो शेयर करते हुए सलमान की एक्टिंग की खिल्ली उड़ाते हुए नजर आया.

एक यूजर ने तो फिल्म को लेकर अपन खुशी जाहिर करते हुए अपनी प्रेमिका संग घर से सिनेमा तक के सफर की पूरी कहानी कुछ लफजों में बयां कर दी .

वैसे आपको बता दें कि सलमान की फिल्म दुनियाभर में 5700 से ज्यादा स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज की गई है. ऐसे में कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि भाईजान की फिल्म अपने पहले दिन 15 से 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. लेकिन थिएटर्स की हालत कुछ और ही बयां कर रही है . इस बार लग रहा है ईद सलमान के लिए फिकी जाएगी.

फिल्म किसी का भाई किसी की जान(KBKJ) में सलमान खान के अलावा  पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, राघव जुयाल, जगपति बाबू, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, और विनाली भटनागर मुख्य भूमिका में हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news