KBKJ Review: फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हो चुकी है. फिल्म को जिस तरह रिलीज से पहले ही फ्लॉप माना जा रह था. वो बात अब कही सच होती दिख रही है. साउथ की सुपरहिट फिल्म का रीमेक भी सलमान के करियर की डूबती नैया को बचा नहीं पा रही. सलमान खान की यह फिल्म अपनी एडवांस बुकिंग को लेकर काफी चर्चा में रही है. फिल्म में एडवांस बुकिंग की बात करें तो यक़ीनन पहले दिन में कमाई के मामले में ये सलमान की सबसे खराब फिल्मों में शामिल होने वाली है.
फैंस भी फिल्म किसी का भाई किसी की जान(Kisi ka Bhai Kisi ki Jaan) का काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे. लेकिन वो इंतज़ार अब व्यर्थ होता नज़र आ रहा है. वहीं फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट का शो देखने के बाद सलमान खान के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. भाईजान के फैंस ने जहां फिल्म को देखने के बाद मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. तो वहीँ कुछ लोगों ने सलमान की किसी का भाई किसी की जान की धज्जियां उड़ा दी है.
एक यूजर ने फिल्म का ऑनेस्ट रिव्यू किया जरा आप भी सुनिए
Honest review is out guys 😂😂 pic.twitter.com/8CSKnE6FmZ #KisiKaBhaiKisiKiJaanReview
— ᵀʰᵒʳ (@Stormtweets_) April 21, 2023
एक यूजर ने तो सलमान और शाहरुख के बीच जंग छेड़ने वाला ही काम कर दिया. पठान और सलमान की फिल्म के बीच कितना फर्क है वो आप यहां सम
Morning occupancy
KBKJ – 10%
Antim – 8.66%According to bhaitards antim was aayush's movie, matlb bhoi aur aayush ki stardom mein sirf 1.5% ka difference hai 😂😂 #KisiKaBhaiKisiKiJaanReview pic.twitter.com/8CRW8CTvbi
— ᵀʰᵒʳ (@Stormtweets_) April 21, 2023
सलमान की फिल्म देखकर फैंस का हाल ये हुआ कि किसी ने तो KRK यानी कमाल रशिद खान का वीडियो शेयर करते हुए सलमान की एक्टिंग की खिल्ली उड़ाते हुए नजर आया.
An Honest Review by KRK#KisiKaBhaiKisiKiJaanReview pic.twitter.com/0qxduktypF
— Ahmed (FAN) (@AhmedKhanSrkman) April 21, 2023
एक यूजर ने तो फिल्म को लेकर अपन खुशी जाहिर करते हुए अपनी प्रेमिका संग घर से सिनेमा तक के सफर की पूरी कहानी कुछ लफजों में बयां कर दी .
Went to watch #KBKJ with my GF
GF : Why whole Theater is empty ?
Me : I booked whole Theater for you jaan#SalmanKhan #KKBKKJReview #KisiKaBhaiKisiKiJaanReview #KKBKKJ pic.twitter.com/IEq0DsB5XE
— SRK’s योद्धा⁽ᴬʳᵐʸ⁾🚩 (@SRKYoddhaArmy) April 21, 2023
After watching #KisiKaBhaiKisiJaan People r sleeping on footpath and r waiting for sallu bhai to run over them 😆#Satire #BoycottBollywood #BoycottKisiKaBhaiKisiKiJaan
Sushant Predicted BW Collapse pic.twitter.com/2csLUrLLfr
— Venki 🚩🇮🇳 (@Venki__209) April 21, 2023
वैसे आपको बता दें कि सलमान की फिल्म दुनियाभर में 5700 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. ऐसे में कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि भाईजान की फिल्म अपने पहले दिन 15 से 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. लेकिन थिएटर्स की हालत कुछ और ही बयां कर रही है . इस बार लग रहा है ईद सलमान के लिए फिकी जाएगी.
फिल्म किसी का भाई किसी की जान(KBKJ) में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, राघव जुयाल, जगपति बाबू, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, और विनाली भटनागर मुख्य भूमिका में हैं.