कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में ‘लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी’ पर चर्चा में शामिल होने लंदन पहुंचे है. राहुल गांधी यहां “21वीं सदी में सुनना सीखने” विषय पर अपने विचार रखेंगे. कार्यक्रम से पहले राहुल ने अपनी दाढ़ी कटवाई है. उनके इस नए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ा है राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का कार्यक्रम
असल में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ों यात्रा के दौरान मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कई बार इस बात को बता चुकें है कि भारत जोड़ों यात्रा के दौरान उन्होंने हज़ारों लोगों की बात सुनी. महिलाओं बच्चों, दिव्यांगों, किसानों, मज़दूरों से मिले उनके विचार जाने.
कांग्रेस सांसद (Rahul Gandhi) ने एक बार ये भी कहां था कि यात्रा के पहले कुछ दिन जब लोग उनके पास अपनी समस्या लाते थे या फिर सरकार की शिकायत करते थे तो उनका मन भी होता था कि वो जवाब दें बताए कि ऐसा क्यों है. बतौर विपक्ष अपनी बात रखें. लेकिन बाद में उनका कहना था कि उन्हें सुनने की ताकत का अंदाज़ा हुआ और उन्हें एहसास हुआ कि सुनना कितना ज़रुरी है.
उम्मीद है लंदन में राहुल अपने इसी अनुभव को साझा करेंगे.
ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी और उनके परिवार को Z+ सुरक्षा दी जाए, सुप्रीम कोर्ट का…