कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी Rahul Gandhi की भारत जोड़ो यात्रा जारी है. इस बार इस यात्रा का हिस्सा बना केदारनाथ. जहां राहुल पिछले हफ्ते पांच राज्यों के चुनाव प्रचार को बीच में छोड़ तीन दिन के लिए छुट्टी मनाने पहुंचे थे. हलांकि कांग्रेस ने राहुल गांधी Rahul Gandhi की इस यात्रा को उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा बताया था लेकिन अब राहुल गांधी Rahul Gandhi जहां भी जाते है वहाँ राजनीति खुद पहुंच जाती है. सोमवार को अपनी इसी केदारनाथ यात्रा का वीडियो राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. इस वीडियो में राहुल गांधी मौनी बाबा के साथ बातचीत करते नज़र आ रहे है. इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए राहुल ने लिखा.“”भय मन का वहम है!” केदारनाथ में ‘मौनी’ बाबा से ‘डरो मत’ का रहस्य और उनकी वर्षों की तपस्या को नज़दीक से जाना.”
Rahul Gandhi ने पूछे बाबा से सवाल
यू-ट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो में राहुल गांधी मौनी बाबा से कई सवाल पूछते नज़र आ रहे है. राहुल बाबा से पूछते हैं कि वह केदारनाथ में कितने समय से बैठे हैं? उन्होंने ऐसा व्रत क्यों लिया और 11 साल तक न बोलने के कारण उन्होंने क्या बदलाव देखा है ?
कांग्रेस सांसद के पहले सवाल के जवाब में बाबा हाथ से इशारा से बताते है कि उन्होंने 11 सालों तक न बोलने की कसम खाई है. उनके बाकी दो सवालों के जबाव में मौनी बाबा एक नोटबुक पर लिखते हैं कि यह बाबा केदार (भगवान शिव) जानते हैं.
Rahul Gandhi ने बहन प्रियंका को भी कराए बाबा के दर्शन
मौनी बाबा भी राहुल गांधी से मिलकर काफी खुश दिखे. उन्होंने अपनी नोटबुक में राहुल की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल अकेले नहीं आए हैं, बल्कि बाबा केदार के आशीर्वाद से आए हैं. जिसपर राहुल सहमती में सर हिलाते नज़र आते है. इसके बाद बाबा के राहुल से खाने के बारे में पूछने पर कांग्रेस नेता ने कहा वह थोड़ा खाएंगे. इसके बाद राहुल बहन प्रियंका वाड्रा को फोन पर बाबा के दर्शन कराते है. राहुल बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से कहते है कि बाबा बोलते नहीं हैं. और साथ ही कहते है कि बाबा कहीं के नहीं हैं और वे कहीं नहीं जा रहे हैं. जिसपर बाबा खुश होकर ताली बजाने लगते है.
इसके बाद वीडियो में बाबा के साथ टेंट में बैठे बाकी साधु भी राहुल गांधी से बात करते नज़र आते है. एक साधु बताते हैं कि मौन रहने से अहंकार और क्रोध अपने आप नष्ट हो जाते हैं. जिसपर राहुल कहते है कि बाबा की रोटी खाने से भी अहंकार और क्रोध नहीं रहता. इसके बात वो मोह-माया पर भी चर्चा करते नज़र आते हैं.
बाबा ने दिया राहुल को निर्भय होने का मंत्र
राहुल गांधी तीन दिन की अपनी यात्रा में 2 दिन बाबा से मिले. दूसरे दिन राहुल जब बाबा से मिलते है तो वो मौनी बाबा अपनी नोटबुक में राहुल के लिए लिखते हैं कि “भगवान केदार का आशीर्वाद आपके साथ है… आगे बढ़ते रहो”. इसके साथ ही बाबा ये भी कहते है कि “राहुल गांधी सिर्फ शरीर का नाम है”. इसपर राहुल सहमती जताते नज़र आते हैं.
इसके बाद मौनी बाबा राहुल को निर्भय होने का मंत्र देते हुए कॉपी में लिखते है “डर मन का भ्रम है”.
राहुल गांधी का ये वीडियो सिर्फ राजनीति नहीं अध्यात्म में दिलचस्पी रखने वालों को भी आकर्षित कर रहा है. बाबा आखिर में राहुल गांधी को एक रुद्राक्ष की माला पहनाते भी नज़र आते है.
आपको बता दें, राहुल गांधी 5 से 7 नवंबर तक केदारनाथ में थे. इस दौरान वायनाड के सांसद ने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और लोगों को लंगर खाना परोसा और चाय भी पिलाई. राहुल गांधी की यात्रा के आखिरी दिन उनकी मुलाकात उनके चचेरे भाई वरुण गांधी और उनके परिवार से भी हुई. राहुल गांधी भाई वरुण की बेटी से मिलकर काफी खुश नज़र आए. केदार नाथ से लौटे राहुल गांधी नई ऊर्जा के साथ एक बार फिर से राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश राज्यों के चुनाव प्रचार में जुट गए है.
ये भी पढ़ें-MP Election 2023: इंदौर से PM Modi करेंगे Road Show की शुरूआत