गुजरात हाई कोर्ट ने शुक्रवार को मोदी सरनेम केस मामले में राहुल गांधीस Rahul Gandhi दो साल की सजा पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के सामने शहीद भवन मोड़ के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मंत्री मुरारी गौतम ने बताया कि राहुल गांधी के विरोध में डिसीजन कहीं ना कहीं राजनीत से प्रेरित लगती है. बिहार के हाई कोर्ट में जो सुनवाई होती है वह कुछ और होती है, जो सूरत हाईकोर्ट में जो निर्णय आया वो उल्टा आया है. आज जो सूरत हाईकोर्ट से आदेश आया है वह राजनीति से प्रेरित लगता है. षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी को फंसाया जा रहा है. ऐसा कहीं भी नहीं हुआ है चार्जसीट होने के बाद त्वरित सदस्यता रद्द कर दिया गया,साथ ही उनका बंगला छीन लिए गए.
पार्टी के शीर्ष नेता के साथ गलत होगा जब कार्यकर्ताओं में आक्रोश स्वभाविक होगा. इसलिए आज आरा में पार्टी के नेताओं ने नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. मुरारी गौतम ने कहा जनता तय कर चुकी है आने वाला समय महागठबंधन का होगा. भाजपा को उखाड़ फेंकने में इस बार जनता चुक नहीं करेगी. कांग्रेस बेंगलुरु समेत अन्य राज्यों में अपना जगह पूरी तरीके से बना पाई है बिहार में भी इसका रिजल्ट सामने आएगा. कांग्रेस की अपनी अलग पहचान है, कांग्रेस कभी विलुप्त हुआ नहीं ना आने वाले समय में होगा. महागठबंधन के शीर्ष नेताओं से तय होगा कि किस पार्टी को कितनी सीट मिलेगी.
भाजपा को हटाने के लिए बिहार में महागठबंधन पूरी तरीके से तैयार है, साथ ही जनता भी महागठबंधन के सपोर्ट में खड़ी है. मंत्री और अधिकारी के बीच अनबन के सवाल पर मंत्री मुरारी गौतम ने कहा कि कुछ ऐसे अधिकारी है जिनका मामला सामने आता है. अधिकारी और मंत्री के बीच कुछ गलतफहमी हुई होगी तभी ऐसा मामला सामने देखने को मिल रहा है. महागठबंधन में किसी को किसी का कोई दबाव नहीं है.