आरा: नवादा थाना क्षेत्र के नवादा चौक स्थित बीडी पब्लिक स्कूल की छात्रा को मंगलवार को हथियारबंद बदमाशों ने स्कूल से घर जा रही एक छात्रा को गोली मार दी. घायल छात्रा 15 वर्षीया श्रेया कुमारी टाउन थाना क्षेत्र के महादेव मोहल्ला निवासी महेश गुप्ता की पुत्री है. वह नौवीं कक्षा की छात्रा है. घायल छात्रा को गोली कमर की बाईं ओर के पिछले भाग की पंजरी में लगी है. पहले इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
हालांकि, बाद में प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजन बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.
सहेली स्वीटी ने खोले राज़
इधर, घायल छात्र की सहेली स्वीटी कुमारी ने बताया कि वह दोनों नवादा चौक स्थित बीडी पब्लिक स्कूल के नौवीं कक्षा में पढ़ती हैं. मनचले किस्म के कुछ लड़के अक्सर उन लोगों पर छुट्टी के समय कमेंट किया करते हैं. दो दिन पूर्व में भी उन मनचलों ने उन्हें धमकी दी थी.
मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे जब स्कूल की छुट्टी हुई और दोनों सहेलियां आपस में बातचीत करते हुए घर जा रही थी, तभी बीडी पब्लिक स्कूल के समीप ही तीन चार की संख्या में रहे हथियारबंद बदमाशों में से एक ने उसकी सहेली पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान उसकी सहेली श्रेया कुमारी को गोली लग गई. इसके बाद अन्य सहेलियों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. हालांकि, परिजन उसे पटना न ले जाकर इलाज आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में करा रहे हैं.
वारदात का एएसपी ने लिया जायजा
इधर, वारदात की सूचना मिलते ही आरा ए एसपी चंद्र प्रकाश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की पूरी जानकारी ली. पुलिस घायल छात्रा की सहेलियों से पूछताछ कर क्लू लेने के प्रयास में लगी है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है. एक टीम का गठन कर दिया गया. जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी.