Monday, April 28, 2025

शौहर ने बेगम को बुर्का हटाने को कहा.. तो बेगम ने पहुंचा दिया जेल!

दरभंगा – अक्सर ये कहा जाता है. एक पति अपनी पत्नी के लिए भगवान होता है. उसे खुश रखना पत्नी का सबसे बड़ा कर्तव्य है. लेकिन इसी कहावत को कुछ लोग ज्यादा संजिदगी से ले लेते हैं कि कब वो पति भगवान से हैवान बन जाता है पता भी नहीं चलता. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया बिहार के दरभंगा से है. जहां एक हैवान शौहर की प्रताड़ना से ग्रसित बेगम को लंबे अरसे बाद इंसाफ मिला. शौहर अक्सर अपनी पत्नि पर वेस्टर्न ड्रेस पहनने का दबाव बनाता शराब पीने का दबाव बनाता और मना करने पर एक जालिम जल्लाद की तरह महिला को पीटता था. इस मामले में अब महिला को इंसाफ मिलने की उम्मीद है.

क्या है मामला?

दरअसल पति की इसी बुरी आदत से परेशान बीबी ने अपने ही शौहर के खिलाफ महिला थाना में एफआईआर(FIR ) दर्ज करवाई थी. जिसे लंबे अरसे बाद महिला पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से अंजाम तक पहुंचाया है. साथ आरोपी के अंतरराष्ट्रीय टैटू कलाकार भाई को गिरफ्तार किया गया है. इसकी पुष्टि खुद दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने भी की है. यह मामला दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा पठान टोली का है। जहां की रहने वाली महिला ने अपने शौहर और उसके परिवार के खिलाफ 2021 यानी आज से लगभग 2 साल पहले महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें, महिला ने अपने पति पर वेस्टर्न ड्रेस पहनने, शराब पीने और मारपीट करने का आरोप लगाया था. लेकिन FIR दर्ज होने के लंबे समय बाद तक आरोपी फरार चल रहा था. ऐसे में सूचना मिलने पर शिकंजा कसते हुए महिला थाना ने दिल्ली पुलिस की मदद से आरोपी शौहर मो. अमीरुद्दीन और उसके अंतरराष्ट्रीय टैटू कलाकार भाई ताहिर हुसैन को दिल्ली से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है.

पीड़िता पर हुए कई जुल्म

जानकारी के मुताबिक पीड़िता रूकिया का निकाह 28 दिसंबर 2015 में मो. अमीरुद्दीन से हुआ था. शादी के दौरान 25 लाख रुपए, 25 तोला सोना, कार सहित अन्य कीमती सामान भी लड़के वालों को दहेज के रूप में दिए थे. शादी के बाद पीड़िता अपने शौहर के साथ दिल्ली चली गई. जहां उसके पति अमीरुद्दीन जबरन शराब पीने और वेस्टर्न कपड़े पहनने को लेकर मारपीट करता था.

सिर्फ इतना ही नहीं आरोप तो ये भी है कि दिल्ली के प्रसाद नगर थाना क्षेत्र के टैंक नगर, गुलाबों वाली गली के रहने वाले पति अमीरुद्दीन उनके चार भाई, सास और ननद, सभी ने मिलकर साल 2020 में मारपीट कर, उसे जिंदा जलाने का प्रयास भी किया। उस वक्त पड़ोसियों ने रूकिया की जान बचाई थी. जिसके बाद पीड़ित के परिजनो ने वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अनुरोध किया था.

पुलिस का क्या कहना है ?

मामले में पुलिस का कहना है कि 2021 में महिला थाना में एक एफआईआर दर्ज हुई थी. उसमें गाइडलाइन 40 1crpc के तहत कार्रवाई की जा रही थी. लेकिन जो अभियुक्त है उनके द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा था. फैमिली वारंट लेकर उनकी गिरफ्तारी की गई है. दिल्ली से 2 लोगो की गिरफ्तारी की गई हैं. दोनों को कोर्ट के द्वारा ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news