Wednesday, January 28, 2026

Bholaa: ‘नज़र लग जाएगी’ में शानदार लग रही है अजय देवगन और अमला पॉल की जोड़ी

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म “भोला” का पहला रोमांटिक ट्रैक सोमवार दोपहर लॉन्च किया जाएगा. टी सीरीज ने रविवार को इसकी एक झलक प्रशंसकों के साथ शेयर की थी.

खुद अजय देवगन ने भी प्रशंसकों को सरप्राइज़ देते हुए गीत के बत्तीस सेकंड का ऑडियो क्लिप भेज दिया, जिसे प्रशंसकों ने खूब पसंद किया. जैसी कि उम्मीद थी, प्रशंसक ‘नजर लग जाएगी’ ट्रैक को सुन खुशी से झूम उठे और इस ट्रैक पर कई सारे सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने लगे.

फिल्म के पहले रोमांटिक ट्रैक – ‘नज़र लग जाएगी’ के टीज़र में अजय देवगन और अमला पॉल की जोड़ी काफी अच्छी लग रही हैं.

एक्शन से भरपूर है “भोला”

आपको बता दे अजय देवगन की फिल्म “भोला” भी एक एक्शन पैक्ड फिल्म है. भोला के कई सार पोस्टर्स और टीजर रिलीज किए जा चुके हैं. टीजर में अजय देवगन जबरदस्त एक्शन करते नज़र आ रहे थे. वैसे तो “भोला” से पहले भी अजय देवगन की कई एक्शन फिल्म आ चुकी हैं, लेकिन बनारस के बैकड्रॉप पर बनी “भोला” फिल्म में भोलेनाथ के भक्त अजय देवगन का अलग ही अवतार देखने को मिलेगा.

इस फिल्म में अजय देवगन के साथ-साथ तब्बू भी हैं, फिल्म का निर्माण अजय देवगन फिल्म्स, टी-सीरीज़ फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वारियर पिक्चर्स ने किया गया है.

Latest news

Related news