मुजफ्फरपुर के कुढनी में उपचुनाव में प्रचार करने गये सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की सभा से जोरदार हंगामे की खबर है. आरोप है कि सभा में नौकरी मांग रहे युवाओं की जमकर पिटाई की गयी. शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके युवक सीएम और डिप्टी सीएम की सभा में नौकरी के लिए नारे लगा रहे थे. इसी बीच आरजेडी समर्थकों ने उन पर हमला बोल दिया. युवाओं की जबरदस्त पिटाई की और सभा से भगा दिया. ये सब तब हुआ जब सभा में नीतीश कुमार भाषण देने खड़े ही हुए थे.
मुजफ्फरपुर के कुढनी में उपचुनाव में प्रचार करने गये सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की सभा से जोरदार हंगामे की खबर है. आरोप है कि सभा में नौकरी मांग रहे युवाओं की जमकर पिटाई की गयी. #ByElections2022 #BiharNews pic.twitter.com/rTcBv5Ui2e
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 2, 2022
आरजेडी कार्यकर्ताओं पर युवाओं को पीटने का आरोप
कुढनी उप चुनाव में आज नीतीश कुमार औऱ तेजस्वी यादव की संयुक्त सभा थी. कुढ़नी के केरमा डीह में ये सभा हो रही थी. इसी बीच BTET और CTET पास अभ्यर्थी सभा में पहुंच गये. वे सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग कर रहे थे. युवाओं ने नारे बाजी की लेकिन मंच पर बैठे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने उनका कोई नोटिस नहीं लिया. ऐसे में नारे बाजी और तेज हो गयी.
युवाओं ने नीतीश कुमार शर्म करो और नीतीश कुमार डूब मरो के नारे लगाने लगे. इसी बीच सभा में मौजूद राजद के समर्थकों ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर हमला बोल दिया. राजद के समर्थकों ने युवाओं की जमकर पिटाई की और उन्हें पीटते हुए सभा से खदेड़ दिया.
शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके युवक सीएम और डिप्टी सीएम की सभा में नौकरी के लिए नारे लगा रहे थे. इसी बीच आरजेडी समर्थकों ने उन पर हमला बोल दिया. युवाओं की जबरदस्त पिटाई की और सभा से भगा दिया. ये सब तब हुआ जब सभा में नीतीश कुमार भाषण देने खड़े ही हुए थे. pic.twitter.com/N5pFUw88kR
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 2, 2022
पासी समाज के लोगों ने खाली शराब की बोतलों पर किया हंगामा
सभा शुरु होने से पहले पासी समाज के लोगों के भी हंगामा करने की ख़बर है. बताया जा रहा है क वो सभा स्थल पर खाली शराब की बोतलों को लेकर नाराज़ थे और अधिकारियों से पूछ रहे थे कि जब राज्य में शराब बंदी है तो खाली बोतलें कहा से आई.
बिहार के मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में विधानसभा उपचुनाव में लिए प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि हंगामा पासी समाज के लोगों ने किया. #BiharNews pic.twitter.com/tndBMF0d9S
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 2, 2022
बीजेपी ने सीएम की सभा में हुए हंगामे पर तंज कसा
कुढनी में सीएम नीतीश कुमार की सभा में हुए हंगामा पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि ” नीतीश कुमार जी कुर्सी के पुराने कलाबाज आदमी हैं. कुर्सी से ही बिहार को घायल करते हैं. आज पता चला है कि कुढ़नी में शिक्षक अभ्यार्थियों को कुर्सी से पिटवाएं है. अब कुर्सी को कुछ दिन हथियार बनाकर सरकार चलाएंगे. रोजगार के नाम पर इंतजार का मजा कब तक लेगा युवा ?”
लंबे समय से सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग कर रहे हैं अभ्यार्थी
बता दें कि बिहार में शिक्षक उत्तीर्णता परीक्षा यानी CTET और BTET पास अभ्यर्थी पिछले साल से ही सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग कर रहे हैं. सरकार लगातार ये आश्वासन दे रही है कि सातवें चरण की नियुक्ति शुरू की जायेगी लेकिन अब तक उसकी कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है. सातवें चरण की नियुक्ति को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने इसी साल अगस्त में पटना में प्रदर्शन किया था जिस पर पुलिस ने बर्बरता से लाठियां बरसायी थीं. इसी दौरान हाथ में तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे एक युवक की पटना के एडीएम द्वारा बर्बर पिटाई का वीडियो काफी वायरल हुआ था.
इसके बाद तेजस्वी यादव ने जांच और कार्रवाई का एलान किया था लेकिन एडीएम पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. एडीएम को सिर्फ सामान्य तौर पर ट्रासंफर कर छोड़ दिया गया. तेजस्वी यादव ने उसी दौरान ये कहा था कि वे जल्द शिक्षक नियोजन शुरू करायेंगे. लेकिन उसके बावजूद नियुक्ति के लिए कोई कवायद नहीं की गयी.