Stock market: शनिवार को आए एग्जिट पोल का असर सोमवार (3 जून) को सेंसेक्स और निफ्टी पर देखने को मिल रहा है. सोमवार सेंसेक्स और निफ्टी को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए, एग्जिट पोल में अधिकांश ने बीजेपी के जीतने की भविष्यवाणी की है. पोल के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली एनडीए लोकसभा चुनाव में 543 में से 350 से अधिक सीटें जीत सकती है. जिसका असर आज शेयर बाज़ार में देखने को मिला. सेंसेक्स 2,778 अंक यानी करीब 4 प्रतिशत बढ़कर 76,738.89 के अपने अबतक के सबसे उंचे स्तर पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 50 808 अंक यानी करीब 4 प्रतिशत बढ़कर 23,338.70 के अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है.
Stock market: शनिवार को ज्यादातर एग्जिट पोल ने दिए बीजेपी को 350 से ज्यादा सीट
अधिकांश एग्जिट पोल के नतीजों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए के लिए ऐतिहासिक तीसरा कार्यकाल की भविष्यवाणी की गई है क्योंकि गठबंधन को 350 से अधिक सीटें जीतने का अनुमान है. तीन एग्जिट पोल – इंडिया टुडे-माई एक्सिस इंडिया, इंडिया टीवी-सीएनएक्स और न्यूज24-टुडेज़ चाणक्य – ने एनडीए के लिए 400 से अधिक सीटों की भविष्यवाणी की है.
ये भी पढ़ें-Milk Price increase: अमूल के बाद मदर डेयरी ने 2 रुपये बढ़ाए दूध के दाम, जानिए अब कितने का मिलेगा दूध