Saturday, July 5, 2025

Weather department के अनुसार जनवरी में हो सकती है बारिश,बिहार समेत कई जगहों पर बढ़ेगी ठंड

- Advertisement -

पटना:दिसंबर माह के अंत के दिनों में कोहरा देखने को मिल रहा है.जबकि ये महीना खत्म होने के कगार पर है.मौसम विभाग Weather departmen से मिली जानकारी के मुताबिक, अब नए साल में ठंड में बढ़ोतरी होगी. 31 दिसंबर तक तापमान में आंशिक उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. 25 दिसंबर को औरंगाबाद जिले में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Weather department
Weather department

Weather department के अनुसार न्यूनतम तापमान में गिरावट महसूस की गई

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पटना के न्यूनतम तापमान में वृद्धि और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज कि गई है.पटना के न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस का वृद्धि और अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस का गिरावट दर्ज कि गई है. पटना का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.रविवार को भी पटना समेत कई अन्य राज्य के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट महसूस की गई थी.दिन में कड़ी धूप निकलने के कारण ठंड का ऐहसास नहीं हो रहा है, मगर शाम ढलते ही लोगों को गर्म कपड़ो की जरूरत पड़ रही है.

इन जगहों का बदला तापमान

गया जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.फारबिसगंज शहर में सबसे अधिक तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.औसत से ज्यादा न्यूनतम तापमान पटना, वैशाली, छपरा, गोपालगंज, जीरादेई, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, खगड़िया, शेखपुरा, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया में दर्ज किया गया.वहीं औसत से अधिक अधिकतम तापमान मोतिहारी, किशनगंज, अररिया, गोपालगंज, शेखपुरा और दरभंगा में रहा.

2 से 4 जनवरी तक हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पटना सहित राज्य के 26 शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है और 17 शहरों के अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज किया गया है.2 जनवरी से 4 जनवरी 2024 के बीच हल्की बारिश हो सकती है.29 दिसंबर से उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करने की संभावना है.इसके साथ ही राज्य के अधिकतर भागों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news