Tuesday, July 8, 2025

Ashwani Choubey :फूट-फूट के रोए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी का निधन को बताया कुर्बानी

- Advertisement -

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwani Choubey) बक्सर में बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी के आकस्मिक निधन पर फूट-फूटकर रोने लगे. बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी के निधन पर उन्होंने कहा की उन्होंने कुर्बानी दी है. अश्विनी चौबे (Ashwani Choubey) ने ये बात एक प्रेस वार्ता में कहीं

हार्ट अटैक आने से हुआ निधन

सोमवार को बक्सर में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwani Choubey) ने बताया कि पिछले चार दिनों से परशुराम चतुर्वेदी मेरे साथ भूखे प्यासे किसानों की समस्या को लेकर ठंड के मौसम में संघर्ष कर रहे थे. अभी-अभी खबर आई है की परशुराम चतुर्वेदी की हार्ट अटैक आने से मौत हो गयी है. इस घटना से मैं काफी आहत हूँ.

सोमवार को बीजेपी के विरोध मार्च में आया था हार्ट अटैक

सोमवार को बीजेपी ने बक्सर में किसानों पर पुलिसियां जुल्म के खिलाफ मार्च निकाला था. इसी विरोध मार्च के दौरान परशुराम राम चतुर्वेदी मूर्छित होकर गिर पड़े थे. मार्च के साथ भगत सिंह पार्क पहुंचे परशुराम राम चतुर्वेदी मूर्छित होकर गिर पड़े. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहाँ उनकी मौत हो गयी. गौरतलब है की परशुराम चतुर्वेदी 2020 में बक्सर विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. उनकी मौत के बाद बीजेपी कार्यकर्ता और नेता सदमे में हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news