Friday, December 13, 2024

PM Modi के लिखे गीत को मिला Grammy Awards, “अबंडेंस इन मिलेट्स” ने जीता पुरस्कार

दिल्ली :  ग्रैमी अवॉर्ड 2024 Grammy Awards के बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस श्रेणी में “अबंडेंस इन मिलेट्स गीत ” को चुना गया है, ये वही गीत है जिसे लिखने में पीएम मोदी ने फाल्गुनी शाह और उनके पति गौरव शाह का सहयोग किया था. यह गीत दुनिया भर में लोगों को मोटे अनाजों की महत्ता बताने के लिए तैयार किया गया था.पीएम मोदी के सुझाव पर वर्ष 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष’ के तौर पर मनाया जा रहा है. पीएम मोदी लगातार देश के मोटे अनाजों को भोजन का मुख्य अंग बनाने पर जोर देते रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने दुनिया को मोटे अनाज के फायदों से परिचित कराने के लिए ग्रैमी पुरस्कार Grammy Awards विजेता फाल्गुनी शाह और उनके पति गौरव शाह के साथ एक गीत लिखा था.

Grammy Awards
Grammy Awards

Grammy Awards फाल्गुनी शाह को पहले भी मिल चुका है

अबंडेंस इन मिलेट्स गीत 16 जून को रिलीज हुआ था. इस गीत के रिलीज होने से पहले खुद फाल्गुनी शाह ने ये बताया कि ये गीत पीएम मोदी ने मेरे और मेरे पति गौरव शाह के साथ मिलकर लिखा है. फाल्गुनी के मुताबिक इस गीत की रचना दुनिया में भुखमरी को कम करने और पोषक अनाज की महत्ता को बताने और जागरुकता बढ़ाने के लिए की गई थी.ऐसा नहीं है कि ये फाल्गुनी शाह के लिए पहला ग्रैमी अवार्ड है .इस से पहले फाल्गुनी 2022 में ग्रैमी पुरस्कार से नवाजी जा चुकी हैं, उन्हें यह पुरस्कार ए कलरफुल वर्ल्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल एल्बम श्रेणी में मिला था. अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उसी दौरान उन्होंने मोटे अनाज को लेकर एक गीत की रचना करने का विचार पीएम मोदी के साथ साझा किया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news