देश में रोजगार मेले के दूसरे चरण का मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. दूसरे चरण में देश के 45 शहरों में 71 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. इससे पहले पिछले महीने भी 75 हजार नौजवानों को नियुक्ति पत्र दिए गए थे.
सरकार नौकरी देने मिशन मोड में काम कर रही है-पीएम मोदी
इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ये विशाल रोज़गार मेला सबूत है कि सरकार किस तरह सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है. पीएम ने कहा, हमारे करोड़ों नौजवान भारत जैसे युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं. राष्ट्र निर्माण में अपने युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा ज्यादा से ज्यादा उपयोग में आए, इसको केंद्र सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. भारत आज सर्विस निर्यात के मामले में विश्व की एक बड़ी शक्ति बन गया है. अब एक्सपर्ट भरोसा जता रहे हैं कि भारत विश्व का मैन्युफैक्चरिंग पावर हाउस भी बनेगा.
अजमेर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिए नियुक्ति पत्र
अजमेर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव में सीआरएफपी ग्रुप केंद्र दो में करीब 200 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जिनमें से 162 रेल विभाग से जुड़े हुए थे. केंद्र सरकार ने साल 2023 तक देश में 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा है. अजमेर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा की देश 2014 के बाद से एक नए युग के निर्माण में लगा हुआ है और आर्थिक मोर्चे को सशक्त करने की दिशा में पहले पांच साल बैंकिंग सेक्टर को मजबूत करने में लगें.