Friday, August 8, 2025

Adani shares: FPO वापसी के बाद भी नहीं संभले अडानी समूह के शेयर, गुरुवार को कंपनी का बाजार घाटा बढ़कर हुआ $100 बिलियन डालर

- Advertisement -

अडानी समूह के शेयरों ने लगातार गुरुवार को भी गिरावट देखी गई, बुधवार को अडानी समूह के अपने 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को वापस लेने के बाद भी कंपनी के शेयरों (Adani shares) की गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही है. समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक गुरुवार की गिरावट के बाद समूह का बाजार घाटा $ 100 बिलियन डालर से अधिक हो गया है. इसके साथ ही इसके संभावित प्रणालीगत प्रभावों को लेकर चिंता भी जताई जाने लगी है.

ये भी पढ़ें- Siddique Kappan: केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन 850 दिन जेल में रहने के बाद रिहा हुए

कितने गिरे गुरुवार को अडानी समूह के शेयर

समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर (Adani shares) गुरुवार को लगभग 20% गिर गए, जो पहले ही मार्च 2022 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे. इसके साथ ही अडानी समूह की अन्य कंपनियों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है. अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSE.NS) 5% नीचे थी, जबकि अदानी टोटल गैस (ADAG.NS) , अदानी ग्रीन एनर्जी (ADNA.NS) और अदानी ट्रांसमिशन (ADAI.NS) में से प्रत्येक में 10% की गिरावट आई.

फोर्ब्स की दुनिया के अमीरों की रेटिंग में 16 नंबर पर आ गए अडानी

फोर्ब्स की अमीरों की लिस्ट में भी गौतम अडानी का गिरना जारी है. लिस्ट में अब गौतम अडानी दुनिया के तीसरे नंबर के अमीर नहीं रहे है बल्कि पिछले चार दिनों में वो 3 नंबर से पहले 11 और अब 16वें नंबर पर आ गए हैं.

समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जारी होने के बाद से समूह की कंपनियों ने अपने संयुक्त बाजार मूल्य का लगभग आधा हिस्सा खो दिया है. अडानी एंटरप्राइजेज – जिसे अडानी के व्यवसायों के इनक्यूबेटर के रूप में जाना जाता है – अकेले उसे कैपिटल बाजार में $24 बिलियन का नुकसान हुआ है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news