Monday, December 23, 2024

Tejaswi Yadav: पटना लौट बोले तेजस्वी यादव, “महागठबंधन टूटने का सवाल ही नहीं, लोकतंत्र में संविधान ही सबसे पवित्र किताब है”

रामचरितमानस विवाद को लेकर बिहार और देश में सियासी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जेडीयू के खुलकर शिक्षा मंत्री के खिलाफ मोर्चा संभाला तो महागठबंधन के टूटने तक की बात आने लगी. इस सारे मसले में सबसे ज्यादा सवाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी (Tejaswi Yadav) यादव की चुप्पी पर उठे. लेकिन पहले दिल्ली और अब पटना वापस लौट तेजस्वी यादव ने अपना पक्ष रखा.

ये भी पढ़ें- Budget 2023: वित्त मंत्री को आई मध्यम वर्ग की याद, कहा- “मैं भी मध्यमवर्ग से हूं, उनका दबाव समझती हूं”

महागठबंधन टूटने का सवाल ही पैदा नहीं होता है-तेजस्वी यादव

पटना पहुंचते ही तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने बिना नाम लिए उपेंद्र कुशवाहा पर बोला हमला, कहा- महागठबंधन में बीजेपी माइंडसेट “बयानवीर” जो बयान दे रहे हैं जनता उसके साथ नहीं है, जनता नीतीश जी और लालू जी के साथ है और महागठबंधन अटूट है, बयानवीरों का बयान याद रखा जाएगा.

लोकतंत्र में संविधान ही सबसे पवित्र किताब है-तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने कहा, महागठबंधन टूटने का सवाल ही पैदा नहीं होता है, तरह-तरह की बातें चलाई जा रही है. कौन क्या कह रहा है नहीं कह रहा है यह सवाल नहीं है, मुद्दे की बात होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश का सबसे पवित्र ग्रंथ या किताब अगर कोई है तो वो है संविधान. संविधान हमें सब धर्म की इज्जत करना सिखाता है. बीजेपी धर्म कि राजनीति ही करना चाहती है. बीजेपी के शीर्ष नेता बिहार के नेताओं को हिंदू मुस्लिम करते रहने का कह कर गए है.

बीजेपी घबराहट में ऐसा बयान दे रही हैं- तेजस्वी यादव

वहीं शनिवार को शरद यादव के निधन पर दिल्ली पहुंचकर तेजस्वी (Tejaswi Yadav) ने कहा था, “बिहार में जेडीयू आरजेडी की टूट पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इस पर मुझे टिका टिप्पणी नहीं करनी है. बीजेपी वाले क्या समझते हैं और क्या बोलते हैं, उससे फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि 2024 को लेकर घबराहट में है बीजेपी. सत्ता जाने की बौखलाहट से बीजेपी अनाप सनाप बयान देती हैं.”
तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने कहा कि, “2024 और 2025 के लिए हमलोग, हम और नीतीश कुमार जी मिलकर पूरे देश में विपक्षी एकता को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. इसलिए बीजेपी घबराहट में ऐसा बयान दे रही हैं.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news