मनोरंजन डेस्क : निर्देशक प्रशांत नील और प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘सालार’ 22 दिसंबर से सिनेमाघरों में आ गई है. रिलीज होते ही सालार ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफानी ओपनिंग की है. जिसके बाद अब देखना यह है कि वीकेंड पर फिल्म क्या नए रिकॉर्ड कायम करती है. बॉक्स ऑफिस पर इस वीकेंड प्रभास की सालार का कंपटीशन एक दिन पहले रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म डंकी से है. जिसका अभी तक का प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं रहा है.
प्रभास की फिल्म सालार का ओपनिंग कलेक्शन
फैन्स का मानना है कि सालार प्रभास के करियर की बाहुबली सीरीज के बाद अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म हो सकती है. फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही फिल्म में प्रभास के एक्शन अवतार को देखने के लिए भी फैंस काफी समय से उत्साहित थे. फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन लीड रोल में हैं. इसके साथ फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और टीनू आनंद जैसे कलाकार हैं.यह श्रुति और प्रभास की साथ में पहली फिल्म है.
सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म है सालार
सालार ने एडवांस बुकिंग के मामले में ही शाहरुख खान की फिल्म डंकी को पीछे छोड़ दिया था. पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साथ सालार 2023 में किसी भारतीय फिल्म द्वारा अब तक की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म बन गई.
प्रभास की पिछली फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन
फिल्म- ओपनिंग डे कलेक्शन
सालार -95 करोड़*
आदिपुरुष -36 करोड़*
राधे-श्याम -4.4 करोड़*
साहो -24.40 करोड़*
*आंकड़े आधिकारिक नहीं हैं.